scriptबेटे व बेटी को जिंदा जलाकर इस महिला ने खुद को भी किया आग के हवाले, तीनों के शव देखते ही पति ने यूं दे दी जान | Husband wife committed Suicide with two children in churu | Patrika News
सीकर

बेटे व बेटी को जिंदा जलाकर इस महिला ने खुद को भी किया आग के हवाले, तीनों के शव देखते ही पति ने यूं दे दी जान

चूरू जिले की सादुलपुर क्षेत्र के मानपुरा गांव की एक घटना पूरे शेखावाटी को स्तब्ध कर गई।

सीकरOct 02, 2017 / 03:42 pm

vishwanath saini

suicide with children
सादुलपुर. चूरू जिले की सादुलपुर क्षेत्र के मानपुरा गांव की एक घटना पूरे शेखावाटी को स्तब्ध कर गई। यहां रविवार को एक विवाहिता ने पहले अपने दो मासूम बच्चों को केरासिन से जलाकर हत्या कर दी और बाद में खुद ने आत्मदाह कर लिया। इस घटना से क्षुब्ध बच्चों के पिता ने भी देर शाम कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली।
CHURU : 9 माह पहले पड़ोसी ने किया था नाबालिग से रेप, अब बच्चा जन्मा तो उसे यहां छोड़ गई लडक़ी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और चारों के शवों को मोर्चरी में रखवाया। डीएसपी सुरेशचंद्र जांगिड़ ने बताया कि भाकरा निवासी सुनीता (25) की शादी छह वर्ष पहले मानपुरा निवासी जोगेंद्र के साथ हुई थी। सुनीता रविवार सुबह घर में पांच वर्षीय पुत्री सोनू व तीन वर्षीय बेटे नसीब उर्फ कालिया के साथ अकेली थी।
दोपहर में उसने अपने बेटे व बेटी पर पहले केरोसिन छिडककऱ आग लगा दी और इसके बाद खुद ने भी आत्मदाह कर लिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीण एबुलेंस से राजकीय अस्पताल लेकर गए। मगर रास्ते में सुनीता ने दम तोड़ दिया। घटना के समय विवाहिता का पति जोगेंद्र सिंह खेत पर गया हुआ था। सूचना पर वह घर पहुंचा और बच्चों और पत्नी के शव देख स्तब्ध रह गया।
VIDEO : हनीप्रीत का यह गाना हुआ वारयल, जिसने भी सुना डांस किए बगैर नहीं रह सका

पत्नी व बच्चों के इस दुनिया से चले जाने का वियोग जोगेंद्र सिंह कुछ ही घंटे सहन कर पाया। रविवार देर शाम जोगेंद्र ने भी खेत में बने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुंड से बाहर निकलवाया। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि पत्नी व बच्चों की मौत के बाद वह इस दुख को सहन नहीं कर पाया और कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
suicide with children
खुश थी, फिर क्यों उठाया यह कदम
सादुलपुर. मानपुरा गांव की घटना दिनभर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। मृतका सुनीता के पिता जयसिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी 2012 में जोगेंद्र से हुई थी। ससुराल में खुश थी। कभी कोई शिकायत नहीं की। आर्थिक हालात भी खराब नहीं थे। गांव में चर्चा रही कि फिर ऐसा क्या हुआ कि सुनीता ने यह कदम उठाया।
पीहर पक्ष को दे दी गई सूचना
घटना की जानकारी सुनीता के पीहर पक्ष को दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड से एसडीएम की मौजूदगी में चारों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया।
CHC sadulpur churu

Hindi News / Sikar / बेटे व बेटी को जिंदा जलाकर इस महिला ने खुद को भी किया आग के हवाले, तीनों के शव देखते ही पति ने यूं दे दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो