उल्लेखनीय कार्यों से हीरो इस प्रतियोगिता के जरिए इनोवेशन, समाज और स्पोटर्स जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के सितारों को सम्मानित करेगा। प्रतियोगिता की कैटेगिरी में कृषि, गांव में सूचना प्रौद्योगिकी व जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों ने हिस्सा लिया। सामाजिक कार्य कैटेगिरी में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और कौशल विकास के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालों ने पार्टिसिपेट किया है।
निर्णायक मंडल के अनुसार आवेदकों में से देवीपुरा रोड दिनेश जगरवाल राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव व राजस्थान राज्य स्तरीय खेल प्रशासक के रूप में काम कर रहे हैं। ये प्रतिवर्ष 5000 बालिकाओं को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देते हैं। 108 खिलाडिय़ों को 2017 में सरकारी अनुदान दिलाने में सहायता की है। खिलाड़ी को यूएस ओपन ताइक्वांडों चैम्पियनशिप 2017 में प्रतिभागी के रूप में सहयोग किया। इनके प्रशिक्षित प्रतिभागियों को एशियन कैडेट चैम्पियनशिप में कांस्य पदक तथा सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 4 स्वर्ण पदक मिला।
सीकर के मोहित शर्मा ने नेत्रहीनता को दरकिनार करते हुए 11 वर्ष में संगीत की बारीकियों को समझने की कोशिश की। मोहित खुद के साथ-साथ स्कूल में दूसरे विद्यार्थियों को भी संगीत सिखाता है। स्कूल व स्काउट-गाइड शिविरों में बच्चों को हारमोनियम भी सिखाता है। मोहित ने प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर प्रथम कक्षा से संगीत पहली कक्षा से अनिवार्य करने की मांग की है।
आवेदन के साथ प्रतिभागियों ने 200 शब्दों में अपने योगदान का संक्षिप्त विवरण आलेख में दिया था। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने सीकर से दो विजेताओं का चयन किया गया है। राजस्थान के 12 शहरों में से प्रत्येक शहर में से दो-दो विजेता चयनित होंगे। जिन्हें जयपुर में होने वाले ग्रांड फिनाले में सम्मानित किया जाएगा। टॉप 3 विनर्स को पुरस्कार के तौर पर हीरो एचएफ-डीलक्स बाइक दी जाएगी।