heavy rain in Rajasthan : खाटूश्यामजी इलाके के गोटेगांव में एनीकट टूटने से दो बालक पानी में बह गए। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को लोगों ने सुरिक्षत निकाल लिया। जानकारी के अनुसार गांव के ही विकास और दिनेश बरसात के बाद एनीकट में भरे पानी को देखने आए थे। इस दौरान एनीकट टूट गया। जिसमें दोनों बह गए। इधर, रानोली श्मशान भूमि के पास बरसाती नाले में तीन बाइक सवार गिर गए। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दो को सुरक्षित निकाल लिया। बात दें कि सीकर जिले में पिछले 15 घंटों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है।
सीकर में 14 घंटों से मूसलाधार बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, मकानों के अंदर घुसा पानी, वाहन डूबे, हाई अलर्ट पर प्रशासन
शहर हुआ पानी-पानी
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पूरा शहर पानी-पानी हो गया। शहर के नवलगढ़ रोड, राधाकिशनपुरा, बजाज रोड़, बस डिपो, स्टेशन रोड़, बकरा मंडी, फतेहपुर रोड़ पर 3 से 4 फुट तक पानी भरा हुआ है।
सीकर में बाढ़ जैसे हालात, 40 कॉलोनियां जलमग्न्र, रेलवे प्लेटफार्म तक भरा पानी, जयपुर से SDRF की टीम रवाना
लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर में बाढ़ जैसे हालात
देर रात से हो रही बारिश के चलते लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर में बाढ़ जैसे हालत बन गए। फतेहपुर मतें मंडावा पुलिया व नवलगढ़ पुलिया से 5 फिट से ज्यादा पानी भर गया है। जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद है। लक्ष्मणगढ़ में भी निचले इलाकों में पानी भर गया। घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया।