सीकर में 14 घंटों से मूसलाधार बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, मकानों के अंदर घुसा पानी, वाहन डूबे, हाई अलर्ट पर प्रशासन
मौसम विभाग ( Weather Department ) का कहना है कि शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिलों में अभी बारिश का जोर रहेगा। इस दौरान शेखावाटी सहित कई जगह भारी बारिश होगी। इधर आपदा प्रबंधन की ओर से कमजोर इंतजाम किए जाने के कारण लोगों की दुविधा बढ़ रही है। शहर के एकमात्र अंडरपास राधाकिशनपुरा में साढ़े आठ फिट तक पानी भर गया। जिले के कई अंडरपास में वाहन फंस गए।
जिलेभर में सडक़ें जहां दरिया बनी नजर आ रही है, तो खंडेला की कातली सरीखी नदियां उफान पर आ गई है। रास्ते बंद होने से जगह जगह वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है। कई रेलवे अंडर पास में भी पानी का स्तर 10 फिट तक पहुंच गया हैं।