खाटूश्यामजी में हारे के सहारे का बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 2018 की तैयारियां जोरों पर हैं। खाटू मेला 17 फरवरी से शुरू होगा। इस बार मेले की अवधि बारह दिन की रहेगी। फाल्गुन लक्खी मेले से पहले बाबा श्याम के दरबार की एक तस्वीर सोशल मीडियो में वायरल हुई है, जिसमें खाटूश्यामजी के मंदिर का दरवाजा सोने से बना हुआ होने का दावा किया जा रहा है।
तस्वीर में खाटूश्यामजी मंदिर के पट दिखाई दे रहे हैं। उनके बारे में वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि दिल्ली के एक व्यक्ति की खाटूश्यामजी की वजह से मुराद पूरी हो गई। इसलिए उस श्याम भक्त ने श्याम मंदिर में 70 किलोग्राम सोने का स्वर्ण जडि़त दरवाजा लगवाया है।
खाटूश्यामजी के मंदिर में सोने के दरवाजे की देखते-देखते ही वाट्सअप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर वायरल हो गई। पोस्ट वारयल होने की सूचना जब श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी के पास पहुंची तो कमेटी प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए खबर का तुरंत खंडन किया ताकि श्याम भक्तों के पास खाटूश्यामजी मंदिर से जुड़ी कोई गलत सूचना नहीं पहुंचे।
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने ये लिखा पत्र में
खाटूश्यामजी मंदिर के सोने के दरवाजे की पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल होने पर श्री श्याम मंदिर कमेटी ने अपने लैटर हैड पर पोस्ट का खंडन करते हुए लिखा है कि 6 फरवरी 2018 को सोशल मीडिया में वायरल हो रही 70 किलोग्राम से बने हुए स्वर्ण जडि़त दरवाजा की खबर पूणतया, झूठी, अफवाह व श्याम जगत गलत भ्रांति फैलाई गई है। कृपया ऐसे भ्रामिक प्रचारों पर ध्यान ना दें। खाटूश्यामजी मंदिर का दरवाजा लकड़ी से निर्मित है, जिस पर चांदी का पतरा लगाकर सोने की पॉलिस का कार्य करवाया हुआ है।