scriptVideo: बेटियों के ससुराल वालों से तंग मां ने जान देने की कोशिश की, नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती | Fed up with daughter's in-laws, mother tried to end her life | Patrika News
सीकर

Video: बेटियों के ससुराल वालों से तंग मां ने जान देने की कोशिश की, नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती

नीमकाथाना. हर माता-पिता अपनी बेटी को अच्छा घर देखकर पराई करते है, लेकिन जब बेटी अपने ससुराल में परेशान होती है तो यह माता-पिता के लिए हमेशा का दर्द बन जाता है। ऐसा ही एक मामला शहर के गांवड़ी मोड़ इलाके में सामने आया। 11 माह पहले बेटी को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया, जिसके बाद मां हेमलता अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर ठोकरे खा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर परेशान होकर मां हेमलता ने गुरुवार को घर पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन परिजन समय रहते हेमलता को राजक

सीकरJun 16, 2023 / 11:24 pm

Mukesh Kumawat

Video: बेटियों के ससुराल वालों से तंग मां ने जान देने की कोशिश की, नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती

Video: बेटियों के ससुराल वालों से तंग मां ने जान देने की कोशिश की, नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती

नीमकाथाना. हर माता-पिता अपनी बेटी को अच्छा घर देखकर पराई करते है, लेकिन जब बेटी अपने ससुराल में परेशान होती है तो यह माता-पिता के लिए हमेशा का दर्द बन जाता है। ऐसा ही एक मामला शहर के गांवड़ी मोड़ इलाके में सामने आया। 11 माह पहले बेटी को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया, जिसके बाद मां हेमलता अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर ठोकरे खा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर परेशान होकर मां हेमलता ने गुरुवार को घर पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन परिजन समय रहते हेमलता को राजकीय कपिल अस्पताल लेकर पहुंचे जिससे हेमलता की जान बच गई। फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है। पीड़िता हेमलता ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी दो बेटियों का विवाह डूंगरगढ़ निवासी दो युवकों के साथ हुआ। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों बेटियों को उसके ससुराल वालों ने तंग करना शुरू कर दिया। तब उसने अपने पति के साथ डूंगरगढ़ जाकर समझाइश की तथा भविष्य में ऐसी बातें नहीं हो बोल कर आ गई। मई 2022 में उसकी एक बेटी के लड़का होने के बाद फिर से ससुराल वाले उसको परेशान करने लग गए। जुलाई 2022 को तो उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। तब से अब तक दोनों बेटियां नीमकाथाना ही अपनी मां के पास रह रही है। उसकी मांग है कि पुलिस उनकी सहायता कर बेटियों को इंसाफ दिलाए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ltl0h

Hindi News / Sikar / Video: बेटियों के ससुराल वालों से तंग मां ने जान देने की कोशिश की, नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो