फसल के लिए अनुकूल है यहां की धरा
किसानों का कहना है कि कश्मीरी केसर की खेती करने के लिए यहां की धरा अनुकूल है। खेतों की धरा में नमी है जो केसर की फसल के लिए अनुकूल है। किसानों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में पानी होने से केसर की फसल तैयार होती है।
अन्य किसानों को भी करेंगे प्रेरित
कश्मीरी केसर की खेती कर रहे किसानों का कहना है वह अन्य किसानों को भी कश्मीरी खेती करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके लिए वह उनको केसर के बीज उपलब्ध करवाएंगे ताकि वे लोग भी केसर की फसल तैयार कर सके।