जिसमें बताया घर के नजदीक स्थित पेड़ के गिरने की आशंका से परिजन तीन साल से पालिका से उसे हटाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन, कोई सुध नहीं ली जा रही। बड़ोदा बैंक के मैनेजर रतनलाल सोमावत के घर घटी इस घटना के बाद मौके पर नजदीकी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार नीमकाथाना कस्बे के वार्ड 18 में सुबह बैंक मैनेजर के घर के पास स्थित एक विशाल बरगद का पेड़ टूट कर घर पर गिर गया। घटना उस वक्त हुआ जब बच्चे खेल रहे थे। । गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच गए। घटना में मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग दौड़ घर पर पहुंचे और कुशल मंगल होने की जानकारी ली।
नगर पालिका का सौंपा ज्ञापन
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि तीन साल से पेड़ को लेकर कर्मचारियों को अवगत करवा रखा है। बावजूद इसके कोई सुध नही ले रहा। नतीजा, शुक्रवार को पेड़ एक घर पर आ गिरा।