scriptरेलवे स्टेशन के पीछे होगा एंट्री गेट, एस्केलेटर वाले फुट ओवर ब्रिज के साथ होगी मल्टीलेवल पार्किंग | Entry gate will be behind the railway station, there will be multileve | Patrika News
सीकर

रेलवे स्टेशन के पीछे होगा एंट्री गेट, एस्केलेटर वाले फुट ओवर ब्रिज के साथ होगी मल्टीलेवल पार्किंग

सीकर. सीकर का रेलवे स्टेशन जल्द ही मॉडल स्टेशन का रूप लेगा। स्टेशन के चारों प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए जहां बाहर से ही फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा।

सीकरMay 04, 2023 / 12:05 pm

Sachin

रेलवे स्टेशन के पीछे होगा एंट्री गेट, एस्केलेटर वाले फुट ओवर ब्रिज के साथ होगी मल्टीलेवल पार्किंग

रेलवे स्टेशन के पीछे होगा एंट्री गेट, एस्केलेटर वाले फुट ओवर ब्रिज के साथ होगी मल्टीलेवल पार्किंग

सीकर. सीकर का रेलवे स्टेशन जल्द ही मॉडल स्टेशन का रूप लेगा। स्टेशन के चारों प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए जहां बाहर से ही फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। वहीं, उस पर चढऩे के लिए एस्केलेटर (स्वचलित सीढियां) भी होगा। पार्किंग के लिए भी बहु मंजिला भवन के अलावा स्टेशन के पीछे भी एक नया रास्ता भी खोला जाएगा। जहां से पिपराली व नवलगढ़ रोड तथा राधाकिशपुरा कॉलोनी के यात्री सीधे ही रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल सेवा का लाभ ले सकेंगे। दो चरणों में होने वाले कार्य के पहले चरण के लिए करीब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का टेंडर जारी कर दिया गया है। सबकुछ ठीक रहा तो सीकर जंक्शन जल्द ही मॉडल रूप में नजर आएगा।

ग्रीन एरिया के साथ वाहनों की अलग -अलग लेन
योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर ग्रीन एरिया विकसित किया जाएगा। जहां पेड़- पौधे लगाकर हरियाली विकसित की जाएगी। स्टेशन में पहुंचने वाले वाहनों के लिए तीन अलग- अलग लेन होगी। ये लेन प्राइवेट व कॉमर्शियल कार के अलावा ती पहिया ऑटो के लिए होगी।

पीछे होगा नया भवन, गेट व पार्किंग
स्टेशन रोड से यात्री भार कम करने के लिए रेलवे स्टेशन के पीछे नया रास्ता भी प्रस्तावित किया गया है। जहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए नया भवन व पार्किंग की भी अलग व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। नए रास्ते से नवलगढ़ पुलिया से पार व राधाकिशनपुरा वासियों के लिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

डिजिटल डिवाइस बताएगी कोच, लगेंगे 25 सीसीटीवी कैमरे
स्टेशन आने वाली ट्रेन की पहचान करना भी जल्द आसान होने वाला है। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाई जाएगी। जिस पर अंकित कोच नम्बर के हिसाब से ही वहां रेल रुकेगी। ऐसे में यात्री रेल आने से पहले ही अपने कोच वाली जगह पहुंच सकेंगे। इसके अलावा निगरानी के लिए 25 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इनके लिए अलग से नया टेंडर किया जाएगा।

12 मीटर चौड़ा बनेगा ब्रिज, बहु मंजिला होगी पार्किंग
प्रस्ताव के अनुसार रेलवे स्टेशन पर मौजूदा पार्किंग स्थल पर बहुमंजिला पार्किंग होगी। उसके पास से ही रेलवे स्टेशन के चारों प्लेट फार्म तक पहुंचने के लिए 12 फीट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनेगा। इसमें पहले प्लेटफॉर्म पर आने- जाने के लिए एस्केलेटर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। ब्रिज के नीचे लेडिज वेटिंग रूप, शौचालय, दिव्यांग शौचालय सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। स्टेशन पर नए फर्श व फर्नीचर सहित अन्य काम भी होंगे।

झुंझुनूं व फतेहपुर में भी होंगे कार्य
सीकर के साथ झुंझुनूं व फतेहपुर रेलवे स्टेशन का भी विस्तार होगा। यहां भी नए फुट ब्रिज, भवन व पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं विकसित होगी।

Hindi News / Sikar / रेलवे स्टेशन के पीछे होगा एंट्री गेट, एस्केलेटर वाले फुट ओवर ब्रिज के साथ होगी मल्टीलेवल पार्किंग

ट्रेंडिंग वीडियो