scriptRailway News: राजस्थान के शेखावाटी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस प्रोजेक्ट पर शुरू होगा काम, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार | Railway line will be doubled from Ringas to Loharu via Sikar-Jhunjhunu | Patrika News
सीकर

Railway News: राजस्थान के शेखावाटी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस प्रोजेक्ट पर शुरू होगा काम, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

अभी सर्वे का कार्य चल रहा है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद दोहरीकरण की मंजूरी मिलेगी। इसके बाद डीपीआर बनाई जाएगी। बजट मिलने के बाद दोहरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।

सीकरJan 10, 2025 / 11:40 am

Rakesh Mishra

railway track
Train News: राजस्थान के शेखावाटी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब लोहारू से झुंझुनूं व सीकर होते हुए जयपुर तक ट्रेन पहले से ज्यादा गति से चलेगी। समय की बचत होगी भी और पहले से ज्यादा रेलगाड़ियां चलेंगी। ऐसा होगा रेल लाइन के दोहरीकरण के चलते। रेलवे रींगस से सीकर व झुंझुनूं होते हुए लोहारू तक लाइन का दोहरीकरण करेगा। इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है।
यह ट्रेक करीब 172 किलोमीटर लम्बा होगा। अभी तक सिंगल लाइन है। दोहरीकरण के बाद अप लाइन अलग होगी और डाउन लाइन अलग होगी। इसके बाद यात्रियों को यह भी पूछना नहीं पड़ेगा कि जयपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन किस तरफ आएगी और चिड़ावा की तरफ जाने वाली किस तरफ आएगी। माना जा रहा है कि जो नई रेल लाइन बनाई जाएगी वह बिजली वाली होगी।

अब आगे क्या

अभी सर्वे का कार्य चल रहा है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद दोहरीकरण की मंजूरी मिलेगी। इसके बाद डीपीआर बनाई जाएगी। बजट मिलने के बाद दोहरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। नए ट्रेक पर ट्रेन चलाकर इसका परीक्षण किया जाएगा। स्पीड तय की जाएगी। सीएसआर की हरी झंडी मिलने के बाद इस ट्रेक पर ट्रेन चलने लगेगी।

फायदा: नहीं लगेगा ज्यादा समय

रेल लाइनों के दोहरीकरण कार्य में समय ज्यादा नहीं लगेगा। नई लाइन में सबसे बड़ी समस्या भूमि अधिग्रहण की आती है, लेकिन दोहरीकरण में भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। क्योंकि रेलवे के पास पहले ही इतनी जगह होती है कि पटरियों के बराबर दूसरी पटरियां आसानी से डालने की जगह होती है। वहीं रींगस से जयपुर के बीच का सर्वे का कार्य पहले हो चुका है।

दोहरीकरण के यह फायदे होंगे

  • * लाइन की क्षमता बढ़ेगी, ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
  • * ट्रेनों की गति बढ़ेगी, अभी दो रेल आमने-सामने आने पर स्टेशन पर क्रोसिंग करवाया जाता है, इसमें दस से बीस मिनट तक रेल को रोका जाता है।
  • * रेल परिवहन की क्षमता बढ़ेगी, जिससे सभी लोगों को फ़ायदा होगा।
  • * माल का परिवहन सस्ता होगा, मालगाडियां समय पर पहुंचेंगी।
  • * ईंधन की बचत होगी और परिवहन की लागत कम होगी।
  • * आस-पास के क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

इनका कहना है

लाइनों के दोहरीकरण के सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है। यह लम्बाई करीब 172 किलोमीटर की होगी। रेल लाइन दोहरीकरण से यात्रियों के साथ रेलवे को भी फायदा होगा.
कैप्टन शशि किरण, सीपीआरओ, रेलवे

Hindi News / Sikar / Railway News: राजस्थान के शेखावाटी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस प्रोजेक्ट पर शुरू होगा काम, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो