Rain Alert: बस 12 घंटे में बदलने वाला है मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से यहां होगी बारिश, IMD अलर्ट जारी
Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दस जनवरी की रात शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर संभाग में बारिश का पूर्वानुमान है।
Western disturbance in Rajasthan: हिमालय के तराई क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान के सीकर में तीन दिन से मौसम पूरी तरह बदल गया है। उत्तरी हवाओं का दवाब कम होने के साथ ही न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू से उबर गया है। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे में प्रदेश के जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर संभाग के कई क्षेत्रों में मावठ के आसार हैं। इससे सर्दी का असर बढ़ेगा।
इधर सीकर में सुबह से मौसम साफ रहा। धूप में तेजी के कारण दिन का तापमान करीब ढाई डिग्री बढ़ गया। शाम को हवाएं नहीं चलने के कारण सर्दी का असर कम रहा। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान दो डिग्री व अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और सीकर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री व अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री दर्ज किया गया।
अब आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 24 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री बढोतरी होने के आसार हैं। दस जनवरी की रात शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर संभाग में बारिश का पूर्वानुमान है।
यह वीडियो भी देखें
ओलावृष्टि की भी संभावना
11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। 12 जनवरी से दोबार मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं। इससे सर्दी में इजाफा होगा।