मीटिंग में कलक्टर बोले अतिक्रमण नहीं हटा सकते तो एसपी के साथ मुझे उतरना होगा
बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर बुधवार को यातायात समिति की बैठक में कलक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव काफी आक्रामक रहे। उन्होंने मीटिंग में सख्ते लहजे में कहा कि अगर आप अतिक्रमण नहीं हटवा सकते हो तो एसपी के साथ सड़क पर मुझे उतरना होगा। उसके बाद जो होगा हम देख लेंगे।
सीकर•Dec 19, 2019 / 01:06 pm•
Vikram
सीकर. बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर बुधवार को यातायात समिति की बैठक में कलक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव काफी आक्रामक रहे। उन्होंने मीटिंग में सख्ते लहजे में कहा कि अगर आप अतिक्रमण नहीं हटवा सकते हो तो एसपी के साथ सड़क पर मुझे उतरना होगा। उसके बाद जो होगा हम देख लेंगे। शहर में अतिक्रमण व ऑटो के कारण जाम से लोग परेशान हो रहे है। उन्होंने अतिक्रमण हटाने, पार्र्किंग स्थल, वेंडिग व नॉन वेंडिग जोन सहित अवैध ऑटो के खिलाफ अभियान चलाकर 12 पाइंटस पर कमेटी बनाकर समय सीमा तय की। उन्होंने कहा कि तीन महीने की बजाय 20 दिनोंं में कमेटी के काम का रिव्यू किया जाएगा। उन्होंने सात जनवरी को कमेटी के सदस्यों को पालना रिपोर्ट के साथ आने को कहा। राजस्थान पत्रिका ने शहर की बिगड़ती ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर दो दिन से अभियान शुरू किया है। मीटिंग में उसका भी उल्लेख किया गया। मीटिंग में भी अतिक्रमण व पार्र्किंग सहित ट्रेफिक को लेकर चर्चा की गई। कलक्टर यज्ञ मित्र देव सिंह ने कहा कि कागजी कार्रवाई से कुछ नहीं होगा, ग्राउंट पर गंभीरता से विभागों को काम करना होगा। उन्होंने व्यावसायिक काम्पलेक्स में पार्र्किंग की जगह को बेचने की बात पर नगर परिषद को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शहर में 26 व्यवसायिक काम्पलेक्स का निरीक्षण कर नोटिस दें। वहां पर पार्र्किंग की जगह सुनिश्चित करें। वहां पर तोडफोड की भी जरुरत पड़े तो आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अगर ७ जनवरी तक इन 12 पाइंट्स पर कार्य नहीं हुआ तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में एसपी डा.गगनदीप सिंगला, एडीएम जयप्रकाश नारायण, डीएसपी वंदिता राणा, आरटीओ सतीश कुमार, डीटीओ सुप्रिया बिश्नोई, नगरपरिषद आरओ महेश कुमार, कोतवाल कन्हैयालाल, टीआई श्रीराम, पीडब्ल्यूडी व मेडिकल विभाग सहित कई विभागों केअधिकारी मौजूद रहे। वहीं समिति की मीटिंग में बीएल मील, रूघजी चौधरी, प्रमिला सिंह, महावीर पुरोहित सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।
Hindi News / Sikar / मीटिंग में कलक्टर बोले अतिक्रमण नहीं हटा सकते तो एसपी के साथ मुझे उतरना होगा