READ : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के कड़वे बोल-वामपंथियों पर बरसे, कहा-‘इन लोगों’ ने हमेशा देश के साथ धोखा किया
पार्टी के जिला सचिव किशन पारीक ने कहा कि बाबर को हुमायु का बेटा बताकर इतिहास को तोडऩे मरोडऩे का काम करते है। लोकतांत्रिक नियम कायदों को नहीं मानते। एसएफआई से संयुक्त सचिव पद पर जीती हुई प्रतिनिधि को मंच पर नहीं बैठाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व कॉलेज प्रशासन ने भाजपा के इशारों पर काम किया है। वामपंथियों के बारे में ज्ञान का बखान नहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कॉलेज प्रशासन की ओर से मांगे गए 10 लाख रुपए देकर मांग पूरी कर देते।
यह कहा था मदन लाल सैनी ने
सीकर के एसके बालिका महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने वामपंथियों का नाम लिए बगैर कहा था कि वामपंथियों ने हमेशा से ही देश के साथ धोखा किया है। उल्लेखनीय है कि एसके बालिका कॉलेज में एबीवीपी का पैनल है, लेकिन इनमें से एक संयुक्त सचिव का पद एसएफआई का है।