scriptनहीं रहे शेखावाटी के दिग्गज नेता बनवारी लाल भिंडा, इस बात के लिए थे फेमस | BJP leader Passes away Banwari Lal Bhinda in Fatehpur shekhawati sikar | Patrika News
सीकर

नहीं रहे शेखावाटी के दिग्गज नेता बनवारी लाल भिंडा, इस बात के लिए थे फेमस

BJP leader Passes away Banwari Lal Bhinda in Fatehpur shekhawati sikar

सीकरJul 31, 2018 / 01:50 pm

vishwanath saini

Banwari Lal Bhinda

BJP leader Passes away Banwari Lal Bhinda in Fatehpur shekhawati sikar

सीकर.
शेखावाटी के दिग्गज भाजपा नेता और अपनी बेबाक छवि के लिए प्रसिद्ध फतेहपुर के पूर्व विधायक बनवारीलाल भिंडा का मंगलवार सुबह निधन हो गया। बनवारीलाल भिंडा अपनी स्पष्टवादिता के चलते शेखावाटी में एक अलग पहचान रखते थे। वे एक बार सीकर से भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रहे।
VIDEO : टर्की की गोरी मेम को इसलिए पसंद आया फतेहपुर का देसी ‘छोरा’, बॉलीवुड फिल्म जैसी है इनकी लव स्टोरी


बनवारीलाल भिंडा करीब 20 दिन से अस्वस्थ चल रहे थे और जयपुर में उनका इलाज जारी था। सोमवार शाम डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। उसके बाद उन्हें फतेहपुर लाया गया, जहां मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार बनवारीलाल भिंडा 1993 से 1998 तक फतेहपुर शेखावाटी के विधायक रहे।
FATEHPUR : Twitter पर लड़े नैन तो देसी लड़के को दिल दे बैठी विदेशी मेम और फिर इस तरीके से सीखी हिंदी, देखें वीडियो

वे तीन बार फतेहपुर नगर पालिका के अध्यक्ष रहे और एक बार भाजपा के जिलाध्यक्ष। उनके पुत्र मधुसूदन भिंडा भी एक बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे और पिछले चुनाव में भाजपा के फतेहपुर से विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार थे। बनवारी लाल भिंडा की पोत्रवधू ललिता भिंडा फिलहाल फतेहपुर नगर पालिका के अध्यक्ष हैं।
फतेहपुर पहुंचने लगे लोग
भिंडा को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में शेखावाटी के लोग फतेहपुर पहुंचने लगे हैं। उनके निधन की सूचना पर कई बड़े नेता भी फतेहपुर शेखावाटी पहुंचे हैं। उनकी पार्थिव देह को फतेहपुर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। संभवतया शाम पांच बजे दाह संस्कार होगा।

Hindi News / Sikar / नहीं रहे शेखावाटी के दिग्गज नेता बनवारी लाल भिंडा, इस बात के लिए थे फेमस

ट्रेंडिंग वीडियो