scriptBig Accident: 12 हुई सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या, मृतकों में तीन भाई बहन, दंपत्ती व उनकी पोती शामिल | big accident: death toll in the road accident has increased to 12 | Patrika News
सीकर

Big Accident: 12 हुई सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या, मृतकों में तीन भाई बहन, दंपत्ती व उनकी पोती शामिल

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में पलसाना- खंडेला रोड पर रविवार को हुए सड़क हादसे में मौतों की संख्या देर रात तक बढ़कर 12 हो गई।

सीकरJan 02, 2023 / 11:57 am

Sachin

Big Accident: 12 हुई सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या, मृतकों में तीन भाई बहन, दंपत्ती व उनकी पोती शामिल

Big Accident: 12 हुई सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या, मृतकों में तीन भाई बहन, दंपत्ती व उनकी पोती शामिल

The death toll in the road accident has increased to 12, three siblings, a couple and their granddaughter are among the dead. सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में पलसाना- खंडेला रोड पर रविवार को हुए सड़क हादसे में मौतों की संख्या देर रात तक बढ़कर 12 हो गई। जिनमें पिकअप में सवार तीन भाई बहन सहित 9 व बाइक पर सवार दंपत्ती व उनकी पोती शामिल है। जबकि 13 घायल अब भी उपचाराधीन है। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव आज परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है।

इनकी हुई मौत
हादसे में पिकअप सवार जयपुर जिले के सामोद के वार्ड 8 निवासी अरविंद (23) पुत्र प्रदीप रैगर , पूनम उर्फ तनु (26) पत्नी संजय खटीक, गोलू (3) पुत्र राकेश खटीक, अजय (20) पुत्र कैलाश खटीक, रेखा (23) पुत्री कैलाश खटीक, विजय पुत्र (27) कैलाश खटीक, राधा देवी पत्नी विजय खटीक व अनुराधा (25) पत्नी राकेश कुमार व बच्ची तृशा तथा बाइक सवार राणोली के सुंदरपुरा गांव निवासी बीरबल (50) पुत्र लक्ष्मण गुर्जर उसकी पत्नी जानकी देवी (40) व उनकी पोती मिताली की मौत हो गई।

पोती को दिखाने जा रहे थे दादा- दादी, तीनों की मौत
हादसे में बाइक सवार सुंदरपुरा गांव निवासी बीरबल गुर्जर अपनी पत्नी जानकी देवी के साथ पोती मिताली को चिकित्सक को दिखाने के लिए घर से निकला था। हादसे में बीरबल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जानकीदेवी का उपचार के दौरान सीकर के कल्याण अस्पताल में दम टूट गया। पोती की भी रास्ते में मौत हो गई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gtj1n
उछलकर बाहर गिरा परिवार
पिकअप की बोरिंग मशीन के साथ भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि धमाके के साथ उसमें सवार श्रद्धालु महिला, पुरुष और बच्चे उछलकर बाहर गिर गए। धमाका सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान पहुंचे। सूचना पर राणोली से एम्बुलेंस व पुलिस भी पहुंची। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। दूसरे वाहनों में सवार यात्रियों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

Hindi News / Sikar / Big Accident: 12 हुई सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या, मृतकों में तीन भाई बहन, दंपत्ती व उनकी पोती शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो