scriptVideo: मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन | Bank employees protest against demands | Patrika News
सीकर

Video: मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

नीमकाथाना. राजस्थान ग्रामीण बैंक आफि सर्स आर्गनाइजेशन एवं ग्रामीण बैंक एम्पलाइज यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय प्रबंधक नीमकाथाना के माध्यम से बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधन को ज्ञापन दिया गया। बैंक आफ बड़ौदा प्रबंधन द्वारा, बड़ोदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में नया स्टाफ भर्ती न करने के विरोध में यह ज्ञापन दिया गया है।

सीकरJun 16, 2023 / 11:12 pm

Mukesh Kumawat

Video: मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Video: मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

नीमकाथाना. राजस्थान ग्रामीण बैंक आफि सर्स आर्गनाइजेशन एवं ग्रामीण बैंक एम्पलाइज यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय प्रबंधक नीमकाथाना के माध्यम से बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधन को ज्ञापन दिया गया। बैंक आफ बड़ौदा प्रबंधन द्वारा, बड़ोदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में नया स्टाफ भर्ती न करने के विरोध में यह ज्ञापन दिया गया है। इससे पूर्व भी संगठन के आह्वान पर विभिन्न योजनाओं का बहिष्कार, विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर काम किया है। 19 जून को संगठन द्वारा हड़ताल प्रस्तावित है, जिसमें सभी शाखाएं तथा प्रशासनिक कार्यालय बंद रखे जायेंगे। इस अवसर पर बीएल ढबास, आरएल मीणा, कमलेश कुमार शर्मा, बनवारी लाल जाट, रमेश कुलदीप, संदीप, हेमंत शर्मा, संदीप पारीक, हिम्मत सिंह अधिकारी, सत्यदेव वाष्र्णेय, योगेश कुमार शर्मा, करणी सिंह, आदि शामिल थे।

दांतारामगढ़. पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को प्रधान गेंद कंवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में पानी, बिजली, जल ग्रहण ,कृषि, सड़क, रॉयल्टी जैसी अनेक समस्याओं के मुद्दे उठाए। सदस्य भानाराम ने और प्रभु सिंह गोगावास ने जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारियों पर अनियमितता के आरोप लगाए। पंचायत समिति सदस्य सांवरमल खोरा ने जल ग्रहण एईएन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। कैटल सेट एक ही प्रकार की योजना में दो बार पेमेंट उठाने के गंभीर आरोप लगाए। सांवरमल खोरा ने बताया कि क्षेत्र में रॉयल्टी ठेकेदारों द्वारा किसानों से अवैध रॉयल्टी वसूली जा रही है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। डांसरोली सरपंच हनुमान प्रसाद झाझड़ा ने जल जीवन मिशन के ठेकेदारों का काम होने से पूर्व पेमेंट नहीं जारी करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य रामदेव भामू ने बीमा कंपनी पर किसानों पर मनमानी बीमा करने का आरोप लगाया। इस मौके पर गोगराज बुरड़क, विधि चंद रेगर, सरपंच सुरेश वर्मा, छीतर मल लोरा, मुकेश खांडल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ltknw

Hindi News / Sikar / Video: मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो