दांतारामगढ़. पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को प्रधान गेंद कंवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में पानी, बिजली, जल ग्रहण ,कृषि, सड़क, रॉयल्टी जैसी अनेक समस्याओं के मुद्दे उठाए। सदस्य भानाराम ने और प्रभु सिंह गोगावास ने जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारियों पर अनियमितता के आरोप लगाए। पंचायत समिति सदस्य सांवरमल खोरा ने जल ग्रहण एईएन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। कैटल सेट एक ही प्रकार की योजना में दो बार पेमेंट उठाने के गंभीर आरोप लगाए। सांवरमल खोरा ने बताया कि क्षेत्र में रॉयल्टी ठेकेदारों द्वारा किसानों से अवैध रॉयल्टी वसूली जा रही है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। डांसरोली सरपंच हनुमान प्रसाद झाझड़ा ने जल जीवन मिशन के ठेकेदारों का काम होने से पूर्व पेमेंट नहीं जारी करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य रामदेव भामू ने बीमा कंपनी पर किसानों पर मनमानी बीमा करने का आरोप लगाया। इस मौके पर गोगराज बुरड़क, विधि चंद रेगर, सरपंच सुरेश वर्मा, छीतर मल लोरा, मुकेश खांडल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।