वहीं लक्ष्मणगढ़ के अमित शर्मा दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें सुशीला देवी महंत स्मृति कप व 3100 रुपए नकद व तृतीय स्थान पर रहे श्रीमाधोपुर के शुभम सैनी को 2100, चतुर्थ स्थान पर रहे संजय कदम को 1100 रुपए रुपए व स्मृति चिन्ह दिया गया। प्रतियोगिता में सीकर के कृपाशंकर शर्मा को बेस्ट वरिष्ठ खिलाड़ी में 500 नकद, सीनियर महिला वर्ग में सीकर की बीना शर्मा को 500 नकद पुरस्कार व कप दिए गए।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में अंडर-19 में दीपक वर्मा विजेता रहे, अंडर-17 में मेधव प्रथम व दिव्यांशु अग्रवाल द्वितीय, अंडर-15 में लक्ष्मणगढ़ के चिराग सूरेका प्रथम, मयंक सैनी द्वितीय, अंडर-13 में सीकर के दक्ष शर्मा प्रथम, दादिया रामपुरा के नवीन बाजिया द्वितीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में अंडर-15 में श्रावास्ती शर्मा प्रथम, अंडर-13 में रींगस की अक्षिता शर्मा प्रथम रही। प्रतियोगिता में गोपाल सिंह खंडेला स्मृति में 1100 नकद व स्मृति चिन्ह उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार नवीन बाजिया को दिया गया।
बेस्ट इमरजिंग खिलाड़ी मेघव को 500 व प्रतीक चिन्ह दिया गया। इस मौके पर अर्जुन अवॉर्डी सुरेश मिश्रा, अर्जुन लाल जाट, मानसिंह सोनी, एडवोकेट तेज सिंह शेखावत, अनिल महर्षि, दिनेश शर्मा, एडवोकेट तरुण शर्मा, कैलाश कारिया समेत नगर के गणमान्य लोग मौजूद थे।