मंत्री ने कहा कि भविष्य में आवश्यकता पड़ती है तो सरकार मापदंड के आधार पर नए जिलों का गठन करेगी। श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने दिलावर को बाबा श्याम की पूजा-अर्चना करवाई। उसके बाद मंत्री दिलावर कमेटी कार्यालय पहुंचे । जहां कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान व पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने उनको श्याम दुपट्टा ओढ़ाया और बाबा श्याम की तस्वीर व चांदी का निशान भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यालय में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री दिलावर से कई विषयों पर चर्चा की।
मंदिर कमेटी बनाएगी स्कूल भवन
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने शिक्षा मंत्री को खाटू की राजकीय सीनियर स्कूल के नए भवन बनाने की बात कही। इसपर मंत्री ने श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से विद्यालय के नए भवन के निर्माण कि घोषणा की। मंत्री ने कहा कि भवन पुराना और कम पड़ रहा था। इसके लिए कमेटी ने मेरे पास यह प्रस्ताव रखा। इस पर दिलावर ने मंदिर कमेटी को साधुवाद देते हुए कहा कि यह पहल सराहनीय है। इससे स्कूल के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने स्कूल भवन के नक्शे का भी अवलोकन भी किया।
जीणधाम में लगाई धोक
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने रविवार को सपरिवार शक्तिपीठ जीणधाम पहुंचकर दर्शन किए। मुख्य मंदिर में प्रकाश पुजारी व विनोद पुजारी ने शिक्षा मंत्री व उनकी पत्नी सूरज दिलावर को पूजा अर्चना करवाई। उनके दोनों पुत्र व पुत्रवधू व पौत्र भी पूजा में शामिल रहे। इसके बाद जीणमाता मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में मंदिर पुजारियों ने दुप्पटा ओढ़ाकर व जीण माता की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा केन्द्र रैवासा से जीणमाता स्थानांतरित करने की मांग की गई। इसके बाद शिक्षामंत्री रोप-वे से पहाड़ी स्थित काजल शिखर मंदिर पहुंचे और वहां काजल शिखर माता के धोक लगाई।