viral video of groom beating news sidhi viral video news
सीधी। जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत अनोखा नजारा नजर आया। यहां के तहसील कार्यालय के ठीक सामने बुधवार की सुबह जमकर बवाल हुआ। सजा—धजा एक दूल्हा लात—घूंसे बरसा रहा था और लोग चुपचाप उसे देख रहे थे। दूल्हे की मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। ऐसे में यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी रही।
अरबों की संपत्ति के मालिक हैं सिंधिया, देशभर में हैं अनेक महल दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-39 से जा रहे दूल्हे की कार को एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी थी। हालांकि टक्कर बहुत मामूली थी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था लेकिन इससे दूल्हा गुस्सा गया। इसके बाद दूल्हे सहित उसके अन्य परिजनों ने ट्रक को रूकवाकर ट्रक चालक से मारपीट शुरू कर दी। परिजन लात, घूसों से ट्रक चालक की पिटाई करते रहे। दूल्हा स्वयं हाथ में विवाह वाली तलवार को म्यान से निकाले बगैर उसी से ट्रक चालक को मारना शुरू कर दिया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया— सफल बैंकर से केंद्र में मंत्री तक, जानिए उनका राजनैतिक सफर इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, और लोग दूल्हे द्वारा ट्रक चालक की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने लगे। बाद में स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। लेकिन यह घटना रामपुर नैकिन बाजार के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी रही।
Hindi News / Sidhi / शादी की तलवार लहराने लगा दूल्हा, बरसाए लात—घूंसे, देखते रह गए लोग