scriptअल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी: जांच के बाद भी नहीं थमी मनमानी, SDM पर मिलीभगत का आरोप | ultratech cement plant baghwar sidhi news in hindi | Patrika News
सीधी

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी: जांच के बाद भी नहीं थमी मनमानी, SDM पर मिलीभगत का आरोप

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी पर मनमानी का आरोप

सीधीJan 09, 2019 / 12:17 pm

suresh mishra

ultratech cement plant baghwar sidhi news in hindi

ultratech cement plant baghwar sidhi news in hindi

सीधी। बघवार अल्ट्राटेेक सीमेंट प्लांट पर स्थानीय लोगों की शिकायत की जांच पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों व कुछ संगठनों ने जांच कर रहे चुरहट एसडीएम अर्पित वर्मा पर कंपनी प्रबंधन से मिले होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान एसडीएम व कंपनी के कुछ अफसर साथ-साथ रहे। ग्रामीणों के बयान दर्ज करने के बाद भी कंपनी के गेस्ट हाउस में घंटों बतियाते रहे। ग्रामीणों से बातचीत व मौका मुआयना के दो दिन बाद भी जांच प्रतिवेदन नहीं सौंपा गया। उन पर कंपनी प्रबंधन का दबाव होने का आरोप है।
हालांकि, एसडीएम का कहना है कि जांच अभी पूरी नहीं हुई। कुछ दस्तावेज मांगे हैं, जिनका अवलोकन किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो जांच के बाद कंपनी प्रबंधन पुराने ढर्रे पर आ गया है। फिर से उसी तर्ज पर तेज ब्लास्टिंग की जाने लगी है। कंपनी के गुर्गे कहते हैं कि चाहे जहां शिकायत करो, कुछ नहीं होने वाला। हालांकि, कुछ संगठनों ने हौसला बढ़ाया। उनका कहना है कि आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। चेतावनी दी कि कंपनी की मनमानी न रुकी तो आमरण अनशन किया जाएगा।
पुलिस की बर्बरता पर भी नहीं हुई कार्रवाई
सरदा गांव में करीब एक सप्ताह पूर्व पिपरांव पुलिस द्वारा लोनिया परिवार की महिलाओं बच्चों सहित पुरुषों पर रात्रि में घर से बाहर निकालकर मारपीट करते हुए घर की आवश्यक सामग्रियों के साथ वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की गई थी। पीडि़त महिलाओं ने मासूम बच्चों के साथ जिला मुख्यालय आकर पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर के साथ ही पुलिस अधीक्षक से करते हुए बताया था कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट प्रबंधन के इसारे पर पुलिस ने मारपीट की थी।
कंपनी प्रबंधन की मनमानी
क्योंकि हम ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के मनमानी की शिकायत की गई थी। ग्रामीणों द्वारा जांच कराकर महिलाओं पर हाथ बरसाने वाले पुरुष पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम चुरहट अर्पित वर्मा द्वारा मौके पर जाकर पीडि़तों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं टूटी सामग्रियों की फोटोग्राफी भी कराई जा चुकी है, लेकिन अभी तक जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत नहीं किया है।
कलेक्टर के निर्देश पर जांच की जा रही है। मैं दो दिन मझिगवां जा चुका हूं। ग्रामीणों के बयान दर्ज करने के साथ कंपनी से ब्लास्टिंग सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज मांगे हैं, जिसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर प्रतिवेदन सौंपा जाएगा।
अर्पित वर्मा, एसडीएम चुरहट

Hindi News / Sidhi / अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी: जांच के बाद भी नहीं थमी मनमानी, SDM पर मिलीभगत का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो