सरदा गांव में करीब एक सप्ताह पूर्व पिपरांव पुलिस द्वारा लोनिया परिवार की महिलाओं बच्चों सहित पुरुषों पर रात्रि में घर से बाहर निकालकर मारपीट करते हुए घर की आवश्यक सामग्रियों के साथ वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की गई थी। पीडि़त महिलाओं ने मासूम बच्चों के साथ जिला मुख्यालय आकर पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर के साथ ही पुलिस अधीक्षक से करते हुए बताया था कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट प्रबंधन के इसारे पर पुलिस ने मारपीट की थी।
क्योंकि हम ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के मनमानी की शिकायत की गई थी। ग्रामीणों द्वारा जांच कराकर महिलाओं पर हाथ बरसाने वाले पुरुष पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम चुरहट अर्पित वर्मा द्वारा मौके पर जाकर पीडि़तों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं टूटी सामग्रियों की फोटोग्राफी भी कराई जा चुकी है, लेकिन अभी तक जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत नहीं किया है।
अर्पित वर्मा, एसडीएम चुरहट