बताया जा रहा है कि भाजपा के दिग्गज नेता अजय प्रताप सिंह टिकट वितरण के बाद से ही पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे। शनिवार को उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा दे दिया है। इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए सीधी से बीजेपी ने डॉक्टर राजेश मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं अब अजय प्रताप सिंह उनके मुकाबले में निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- चुनावी तारीख के ऐलान से चंद घंटे पहले भाजपा के दिग्गज नेता का निधन, प्रदेश में शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजय प्रताप सिंह ने सीधी से राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके थे। अब सीधी से निर्दलीय तौर पर अजय प्रताप लोकसभा का चुनाव लड़ने की उन्होंने घोषणा भी कर दी है। अजय प्रताप सिंह के चुनावी मैदान में उतरने से बीजेपी का सियासी समीकरण बिगड़ सकता है। अजय प्रताप सिंह बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेजा है। यही नहीं इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘बीजेपी’ लिखा बायो और ‘मोदी का परिवार’ भी हटा दिया है।