रवी फसल की खरीदी प्रारंभ, केंद्र पर शिक्षक कराएंगे सोशल डिस्टेसिंग का पालन
रवी फसल की खरीदी प्रारंभ, केंद्र पर शिक्षक कराएंगे सोशल डिस्टेसिंग का पालन, पहले दिन अपनी उपज की बिक्री के लिए खरीदी केंद्र नहीं पहुंचे एक भी किसान, बीमार व वृद्धों को खरीदी केंद्र में आने पर लगाया गया प्रतिवंध
बीमार व वृद्धों को खरीदी केंद्र में आने पर लगाया गया प्रतिवंध
सीधी। लॉकडाउन के कारण एक पखवाड़े विलंब हुई रवी की फसल की खरीदी बुधवार से शुरू हो गई है। इससे पहले एक अप्रैल से शुरू होने वाली खरीदी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते एक पखवाड़े के लिए स्थगित कर दी गई थी। पहली बार गेंहू खरीदी में शिक्षको की ड्युटी लगाई जा रही है, जिससे वे केंद्र पर आने वाले किसानों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन करा सकें। खरीदी के लिए इस बार शासन के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं भोपाल से जारी आदेश के अनुसार एक दिन में खरीदी केंद्र में अपनी उपार्जन की बिक्री के लिए सिर्फ किसानों को एसएमएस देकर बुलाया जा सकता है। खरीदी केंद्रो पर किसानों व वहां उपस्थित कर्मचारियों सहित अन्य में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए तीन-तीन मीटर की दूरी निर्धारित की गई है। जिले भर मेें ४२ खरीदी केंद्र बनाए गए हैं केंद्र तक पहुंचने से पूर्व कोरोना जांच केंद्र भी तैयार किए जा रहे हैं।
बीमार व वृद्ध को केंद्र में आने की अनुमति नहीं-
लघु सीमांत किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भोपाल से एसएमएस भेजे जाएंगे। एसएमएस प्राप्त किसानों के नाम व मोबाइल नंबर खरीदी केंद्र की लॉगिन पर प्रदर्शित कराए गए हैं। जिन्हें खरीदी केंद्र के प्रभारी के द्वारा एमएमएस प्राप्त किसानों को केंद्र पर अकेले उपस्थित होने की सूचना दी जाएगी। उनके साथ वृद्ध, बच्चों व अवस्कजनों को खरीदी केंद्र लाने की अनुमति नहीं रहेगी। एक उपार्जन केंद्र पर प्रतिदिन सिर्फ ६ किसानों को आने के लिए एसएमएस किए गए हैं। यदि एसएमएस प्राप्त किसान उस तारीख को केंद्र पर उपार्जन की विक्री के लिए नहीं आता है तो उसे अलग से तारीख का निर्धारण कर दोबारा एसएमएस किया जाएगा।
खरीदी केंद्रो पर तीन-तीन मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी-
खरीदी केंद्र पर आने वाले किसानों व केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों के मध्य तीन-तीन मीटर की दूरी बनाकर रखना अनिवार्य किया गया है। उपार्जन की गुणवक्ता, तौल, पर्ची जारी करने वाले व बिल तैयार करने वाले कंप्यूटर आपरेटर के पास एक से ज्यादा किसान उपस्थित नहीं रहेंगे। इसके लिए तीन-तीन मीटर की दूरी निर्धारित कर चूने से बनाए गए गोले में खड़े रहने की ब्यवस्था रहेगी। किसानों एवं केंद्र पर काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है तथा समय-समय पर सेनेटाइजर या साबुन से हांथ धोते रहना अनिवार्य किया गया है। केंद्र पर नोडल अधिकारी, समन्वयक, कोरोना वायरस से समझाइस व बचाव की जागरुकता के लिए स्थानीय कर्मचारियों की भी ड्युटी रहेगी।
गुणवक्ता नियंत्रण की शिकायतो के लिए समिति गठित-
गेंहू खरीदी के दौरान गुणवक्ता से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए खंड तथा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। साथ ही उपार्जन केंद्रो पर आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। जो सुबह ८ से शांम ८ बजे तक प्रारंभ रहेगें। उपार्जन केंद्र प्रभारी के द्वारा किसानों की सूची पटवारी, सचिव व रोजगार सहायकों को उपलब्ध कराई जाएगी, तथा इनके माध्यम से एसएमएस प्राप्त किसान खरीदी केंद्र पर अपनी उपज की विक्री के लिए आ सकते हैं।
Hindi News / Sidhi / रवी फसल की खरीदी प्रारंभ, केंद्र पर शिक्षक कराएंगे सोशल डिस्टेसिंग का पालन