भाजपा नेता अजीत पाल दुष्कर्म के मामले में पहुंचे जेल
जिस भाजपा नेता को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उसका नाम अजीत पाल है। अजीत पाल नगर पालिका के उपाध्यक्ष का भतीजा है। अजीत पाल के खिलाफ शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार की महिला ने छेड़खानी एवं दुष्कर्म करने के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में महिला ने अजीत पाल पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लाखों रूपए ऐंठने के भी आरोप लगाए थे। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद मंगलवार को रीवा से गिरफ्तार कर लिया। महिला का आरोप है कि विधायक का टिकट दिलाने का झांसा देकर आरोपी अजीत पाल ने उसे अपने जाल में फंसाया और रेप कर उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर लाखों रूपए ऐंठ लिए। यह भी पढ़ें