दरअसल, यह मामला एमपी के सीधी जिले के सिहावल का है। जहां एक नाबालिग लड़का फ्रीयर गेम खेलने का आदी है। इसी दौरान नाबालिग लड़के की दोस्ती उत्तराखंड की एक शादीशुदा महिला से हो गई। कुछ समय बाद दोनों के बीच देर रात तक गेम में ही लंबी बातें चलने लगी। कुछ दिन बाद दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई। लड़के के प्यार में पागल महिला अपने एक साल के बच्चे के साथ उत्तराखंड से सीधी के सिहावल पहुंच गई। महिला को देखते ही नाबालिग के परिवार वालों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाश देकर उत्तराखंड वापस भेज दिया है।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि अपने नाबालिग बच्चों को स्मार्टफोन से परहेज करने की हिदायत देते रहें। आगे कहा कि बरहाल मामले को सुलझा दिया गया है।