scriptसीमा – सचिन पार्ट -2! ऑनलाइन गेम खेलते हुए शादीशुदा महिला को नाबालिग से हुआ प्यार | Married woman fell in love with a minor while playing online game | Patrika News
सीधी

सीमा – सचिन पार्ट -2! ऑनलाइन गेम खेलते हुए शादीशुदा महिला को नाबालिग से हुआ प्यार

Women Fall in Love While Playing Online Game : मध्यप्रदेश के सीधी से ऑनलाइन गेम खेलते हुए एक महिला को नाबालिग से प्यार हो गया।

सीधीFeb 20, 2024 / 03:25 pm

Himanshu Singh

online_pyaar.jpg

सीमा-सचिन के ऑनलाइन प्यार को लेकर देश-विदेश में काफी चर्चाएं हो रहीं हैं। एक ऐसा ही मामला एमपी से भी आया है। जहां एक शादीशुदा महिला को नाबालिग से प्यार हो गया। प्यार में पागल महिला अपने एक साल के बच्चे को लेकर नाबालिग के घर पहुंच गई। इसकी जानकारी लगते ही पूरे मोहल्ले में हडकंप मच गया।

दरअसल, यह मामला एमपी के सीधी जिले के सिहावल का है। जहां एक नाबालिग लड़का फ्रीयर गेम खेलने का आदी है। इसी दौरान नाबालिग लड़के की दोस्ती उत्तराखंड की एक शादीशुदा महिला से हो गई। कुछ समय बाद दोनों के बीच देर रात तक गेम में ही लंबी बातें चलने लगी। कुछ दिन बाद दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई। लड़के के प्यार में पागल महिला अपने एक साल के बच्चे के साथ उत्तराखंड से सीधी के सिहावल पहुंच गई। महिला को देखते ही नाबालिग के परिवार वालों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाश देकर उत्तराखंड वापस भेज दिया है।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि अपने नाबालिग बच्चों को स्मार्टफोन से परहेज करने की हिदायत देते रहें। आगे कहा कि बरहाल मामले को सुलझा दिया गया है।

Hindi News / Sidhi / सीमा – सचिन पार्ट -2! ऑनलाइन गेम खेलते हुए शादीशुदा महिला को नाबालिग से हुआ प्यार

ट्रेंडिंग वीडियो