पीडि़त ने लोकायुक्त से की थी शिकायत
भमरहा निवासी विमेश पांडेय (32) से करौंदिया के रोजगार सहायक अभिमन्यु पांडेय (31) ने खेत तालाब का टीएस जारी कराने के बदले में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीडि़त ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा से की थी। लोकायुक्त पुलिस ने लेन देन को लेकर हुई बातचीत की टैपिंग कराने के बाद रिश्वत के लिए दिन व समय तय किया और निर्धारित समय पर वरिष्ठ निरीक्षक अरविंद तिवारी के नेतृत्व में 17 सदस्यी टीम रामपुर नैकिन के जनपद कार्यालय पहुंची।
भमरहा निवासी विमेश पांडेय (32) से करौंदिया के रोजगार सहायक अभिमन्यु पांडेय (31) ने खेत तालाब का टीएस जारी कराने के बदले में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीडि़त ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा से की थी। लोकायुक्त पुलिस ने लेन देन को लेकर हुई बातचीत की टैपिंग कराने के बाद रिश्वत के लिए दिन व समय तय किया और निर्धारित समय पर वरिष्ठ निरीक्षक अरविंद तिवारी के नेतृत्व में 17 सदस्यी टीम रामपुर नैकिन के जनपद कार्यालय पहुंची।
लोकायुक्त टीम ने ऐसे दबोचा
यहां टीम ने पीडि़त विमलेश पांडेय को पाउडर लगी नोटों की गड्डी देकर ग्राम रोजगार सहायक के पास भेजा। रोजगार सहायक ने जैसे ही नोटो की गड्डी थामी, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहांथ पकड़ लिया। करीब तीन घंटे चली कार्रवाई के बाद उसे छोड़कर रीवा रवाना हो गई। इस दौरान इंस्पेक्टर हितेंद्रनाथ शर्मा, विद्यावारिध तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी, आरक्षक मुकेश मिश्रा, प्रेम सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल व अजय पांडेय के साथ दो साक्षी भी मौजूद रहे।
यहां टीम ने पीडि़त विमलेश पांडेय को पाउडर लगी नोटों की गड्डी देकर ग्राम रोजगार सहायक के पास भेजा। रोजगार सहायक ने जैसे ही नोटो की गड्डी थामी, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहांथ पकड़ लिया। करीब तीन घंटे चली कार्रवाई के बाद उसे छोड़कर रीवा रवाना हो गई। इस दौरान इंस्पेक्टर हितेंद्रनाथ शर्मा, विद्यावारिध तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी, आरक्षक मुकेश मिश्रा, प्रेम सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल व अजय पांडेय के साथ दो साक्षी भी मौजूद रहे।