कलेक्टर चौधरी शहर के वार्ड 5 इंद्रा नगर, वार्ड 19 थनहवा टोला तथा वार्ड 24 सीधी खुर्द का भ्रमण किया। इन वार्डों में रहने वालों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव में कवच का काम टीकाकरण करता है। यह कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित और कारगर तरीका है।
कलेक्टर चौधरी ने कहा कि अभी तक जिले में एक लाख 35 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। किसी को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं है। कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है। उन्होंने कहा कि टीका कोरोना संक्रमण से होने वाले प्रभाव को कम कर हमारे जीवन की रक्षा करता है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग टीका लगवाने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं, उन सभी लोगों को विशेष समस्याएं नहीं हुई और वह शीघ्र ही पूरी तरह से स्वस्थ भी हो गए।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनी ड्यूटी करते हुए कई चिकित्सक, चिकित्सीय स्टॉफ, शासकीय सेवक और पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उन सभी व्यक्तियों के शरीर पर कोरोना संक्रमण का अधिक प्रभाव नहीं पड़ा और वे अन्य लोगों की तुलना वो शीघ्र स्वस्थ हो गए क्योंकि उन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लगे थे। यह लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है।
टीकाकरण के बारे में गलत अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी दण्डात्मक कार्रवाई उन्होंने कहा कि जिले में कई स्थानों से टीकाकरण के बारे में गलत भ्रांतियां एवं अफवाह फैलाने के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है तथा इनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उनके द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और टीकाकरण कराकर स्वयं को तथा परिवार को सुरक्षित करें।
भ्रमण के दौरान तहसीलदार गोपद बनास लक्ष्मीकांत मिश्रा, सीएमओ सीधी कमला कोल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।