scriptखुलासा- प्रेम प्रसंग में की गई थी अवनीश की हत्या, पुलिस ने छह को गिरफ्तार किया | police reveling awanish murder case in siddharthnagar | Patrika News
सिद्धार्थनगर

खुलासा- प्रेम प्रसंग में की गई थी अवनीश की हत्या, पुलिस ने छह को गिरफ्तार किया

अवैध संबंध में की गई थी हत्या

सिद्धार्थनगरJul 03, 2018 / 09:42 pm

Ashish Shukla

crime case

खुलासा- प्रेम प्रसंग में की गई थी अवनीश की हत्या, पुलिस ने छह को गिरफ्तार किया

सिद्धार्थनगर. मंगलवार को सदर कोतवाली की पुलिस ने अवनीश हत्याकांड का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि अवैध-सम्बन्धों में अवनीश की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें, सदर कोतवाली के खजुरिया में बीते 28 जून को अवनीश कुमार उर्फ़ शुभम की हत्या करके शव को सेमरा पुल के नीचे फ़ेक दिया गया था, जिसकी सूचना दिनांक 29 जून को मृतक के पिता रामनारायण के द्वारा कोतवाली सिद्धार्थनगर में दिया गया। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर के अतिरिक्त सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। मंगलवार को घटना में सम्मिलित 06 अभिययुक्तों को सिंहेश्वरी मन्दिर रोड तिराहा निकट रेलवे-स्टेशन नौगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी भागने की तैयारी में थे। ये अपने प्लान के मुताबिक रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे कि टीम ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला-क़त्ल(उस्तरा) एवं मृतक शुभम का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल होंडा शाइन भी बरामद कर लिया गया है |
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि वैध-सम्बन्ध की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ में पचा चला कि अभियुक्तों ने तक की हत्या सेमरा नदी के किनारे जंगल में दिनांक 28.06.2018 को ले जाकर 02 बजे दिन में किया गया था तथा शव को एक गढ्ढे में रखकर पत्ते से ढँक दिया गया था। 08 बजे पुनः सभी अभियुक्तगण एकत्रित होकर शव को अंजुम की मोटरसाइकिल से ले जाकर नदी में फेंक दिए थे। अपने पहने कपड़ो में लगे खून को नदी में धोकर एवं नहाने के बाद घटना में प्रयुक्त चाकू को नदी में फेंक दिए थे। घटना में प्रयुक्त उस्तरा एवं मृतक की मोबाइल को खजुरिया स्कूल के पास नव-निर्मित मदरसा के पास छिपाकर रखा गया था। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने इसे बरामद कर लिया है।
इन्हे पुलिस ने किया गिरफ्तार-

01- मोहम्मद आजाद पुत्र मोहम्मद अली साकिन खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर|
02- निजामुद्दीन पुत्र मोहम्मद उमर साकिन खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर|
03- सिराजुद्दीन पुत्र वसीउद्दीन साकिन खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर|
04- अंजुम पुत्र रफ़ीक साकिन खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर|
05- आरिफ पुत्र अयुब साकिन खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर|
06- सतीश यादव पुत्र राधेरमण साकिन खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

Hindi News / Sidharthnagar / खुलासा- प्रेम प्रसंग में की गई थी अवनीश की हत्या, पुलिस ने छह को गिरफ्तार किया

ट्रेंडिंग वीडियो