संवेदनशील बनें पुलिसकर्मी
SP ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थानों पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, पुलिसकर्मियों को शिकायतकर्ताओं के साथ सौहार्दपूर्ण और संवेदनशील व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है।
शिकायतों के निस्तारण में टॉप पर रही
आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का निस्तारण नियत समय सीमा के भीतर करना अनिवार्य है। शिकायतों की जांच के लिए अधिकारियों को मौके पर जाकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच करनी होती है।गुणवत्तापूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है। सिद्धार्थनगर पुलिस ने इसी प्रक्रिया को सटीकता और समयबद्धता से लागू कर यह उपलब्धि हासिल की है।
SP बोलीं…मेहनत का परिणाम है यह उपलब्धि
नवम्बर 2024 की मासिक रैंकिंग में सिद्धार्थनगर पुलिस ने राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त कर यह साबित किया कि जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण में जिले की पुलिस अग्रणी है। जिले के 18 थानों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया।एसपी प्राची सिंह ने कहा कि यह सिद्धार्थनगर पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हमारा उद्देश्य जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर उन्हें न्याय दिलाना है।