scriptAccident: जिसे बचाना चाहता था बस चालक, उस साइकिल सवार समेत तीन लोगों को लील गया काल, जानें पूरा मामला | Accident trying save cyclist bus fell drain 3 people died and 24 passengers injured in Siddharthnagar | Patrika News
सिद्धार्थनगर

Accident: जिसे बचाना चाहता था बस चालक, उस साइकिल सवार समेत तीन लोगों को लील गया काल, जानें पूरा मामला

Accident: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शुक्रवार शाम साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बस नाले में जा गिरी। हादसे में साइकिल सवार सहित तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 24 लोग घायल हो गए।

सिद्धार्थनगरOct 19, 2024 / 01:07 pm

Vishnu Bajpai

Accident: जिसे बचाना चाहता था बस चालक, उस साइकिल सवार समेत तीन लोगों को लील गया काल, जानें पूरा मामला

जिसे बचाना चाहता था बस चालक, उस साइकिल सवार समेत तीन लोगों को लील गया काल, जानें पूरा मामला

Accident: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। अब इसे संयोग कहें या काल की गति। जिस साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी बस नाले में जा गिरी। काल के गाल में वो साइकिल सवार भी समा गया। इतना ही नहीं, नाले में बस गिरने से उसमें बैठी दो सवारियों की भी मौत हो गई। जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (SP) प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार शाम लगभग साढ़े छह बजे सूचना मिली कि एक बस जो बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी, ढेबरुवा थाना अंतर्गत चरगहवा नाले में गिर गई।
Accident: जिसे बचाना चाहता था बस चालक, उस साइकिल सवार समेत तीन लोगों को लील गया काल, जानें पूरा मामला

सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह ने बताया पूरा मामला

सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला, हादसे के समय बस में 53 लोग सवार थे। एसपी प्राची सिंह ने बताया कि इस हादसे में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

मुंडन संस्कार से लौट रहे यात्रियों की बस खाई में गिरी, 3 की मौत

उन्होंने कहा कि साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। साइकिल सवार की भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान साइकिल सवार 50 साल के मंगनी राम और बस यात्री 14 साल के ‌किशोर अजय वर्मा तथा 65 साल के गामा के रूप में हुई है।

हादसे में 24 से ज्यादा बस यात्री घायल हुए

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के मुताबिक हादसे में 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका सीएससी बढ़नी और सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस सवार मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे। वहीं शुक्रवार शाम प्रतापगढ़ से भी हादसे की ऐसी ही खबर मिली। यहां बाघराय क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 20 लोग घायल हो गए। बहरहाल सिद्धार्थनगर में हुए हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है।

Hindi News / Sidharthnagar / Accident: जिसे बचाना चाहता था बस चालक, उस साइकिल सवार समेत तीन लोगों को लील गया काल, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो