पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर और उनके दामाद रमीज नेमत को लेकर तुलसीपुर थाना की पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज किया था। कुछ महीने पहले ही उसकी करीब 10 करोड़ 80 लाख कीमत की संपत्ति को भी प्रशासन ने जब्त कर लिया था।
जब से UP SFT ने इसका नाम उन मोस्ट वॉन्टेड माफियाओं की ब्लैक लिस्ट में दर्ज किया है। उस वक्त से जेल में बंद पड़े रिजवान जहीर खुद को सुरक्षित रख पाने की कोशिश कर रहा है। बीते साल इसकी 977 हेक्टेयर जिस जमीन को जब्त किया गया था, उसे जब्त करने वाली टीमों में लखनऊ कमिश्नरेट के थाना मड़ियाव और बलरामपुर पुलिस की थाना गैसड़ी की टीमें शामिल थीं।
जब्त जमीन लखनऊ में मौजूद थी तब इन तमाम तथ्यों की पुष्टि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने भी की थी। रिजवान के बारे में एसपी राजेश कुमार सक्सेना ने बताते हुए कहा था कि बीते साल ही रिजवान जहीर की बीवी हुमा रिजवान के नाम पर LPA यानी लखनऊ के विकास नगर में मौजूद एक कमर्शियल कॉम्पलेक्स और एक आवासीय कामप्लेक्स को कुर्क किया गया था।
पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को दे दिया था चैलेंज
जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपए रही होगी। उसके बाद तुलसीपुर नगर से सटे शीतलापुर गांव में स्थित रिजवान जहीर के आलीशान मकान को भी जब्त कर लिया गया। भले ही जेल में बंद रिजवान जहीर खुद को सुरक्षित रख पाने की जद्दोजहद कर रहा है। लेकिन एक वक्त था जब उसने कभी देश के तत्कालीन रक्षामंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को ही चैलेंज दे दिया था।
बता दें यह माफिया जिस समाजवादी पार्टी से सांसद रहा, उसी पार्टी के सर्वेसर्वा रहे मुलायम सिंह यादव को ही एक बार चैलेंज देकर आंख दिखाने की कोशिश कर डाली थी। मगर तब वो आंख- दिखाई इसे ही भारी पड़ी गई थी। रिजवान यूपी के टॉप-10 बदमाशों की सूची में पहले से ही दर्ज है। वहीं इसका दामाद आगरा की जेल में बंद है।