scriptToday Weather: मौसम विभाग ने तराई क्षेत्रों में रेड अलर्ट और 10 जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जानें IMD का पूर्वानुमान | Today Weather IMD issues red alert in lowlands and orange alert | Patrika News
श्रावस्ती

Today Weather: मौसम विभाग ने तराई क्षेत्रों में रेड अलर्ट और 10 जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जानें IMD का पूर्वानुमान

Today Weather Alert: मौसम विभाग में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए आईएमडी ने यूपी तराई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

श्रावस्तीJul 25, 2023 / 08:32 am

Anand Shukla

imd_alert_in_up.jpg

यूपी में अति भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी

today weather Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण कई स्थानों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है। दरअसल देशभर के कई राज्यों में बेमौसम भारी बारिश और अप्रत्याशित मौसम बना हुआ है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने तराई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने इन इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतबुद्धनगर, सराहनपुर, अलीगढ़, और मुरादबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

यूपी में 6 दिन बारिश का अलर्ट, 4 घंटें के अंदर शुरू होगी भयंकर बारिश


4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश
आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले चार दिनों में यानी 29 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड से सटे तराई इलाकों में बारिश के कारण बिजली गिरने की भी आशंका है। 26 जुलाई तक लखनऊ और कानपुर में भी हल्की बारिश की संभावना है। कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वहीं, दिल्ली- एनसीआर में इस हफ्ते अभी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 25 जुलाई से 28 जुलाई तक बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर और श्रावस्ती के आसपास के क्षेत्र में भी तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है।

Hindi News / Shravasti / Today Weather: मौसम विभाग ने तराई क्षेत्रों में रेड अलर्ट और 10 जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जानें IMD का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो