शिवपुरी में सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी ट्रेनिंग सेंटर पर हुई प्रतियोगिता के लिए ब्लॉक के 24 पशुपालकों ने आवेदन किया था। इनमें से अधिक दुग्ध उत्पादन के मामले में 10 गायों को सॉर्ट लिस्ट किया गया था। इनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ गायें चयनित की गई थी। इन तीनों गायों में पहले पायदान पर पुरुस्कार जीतने वाली गाय को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए राशि प्रदान की गई है।
इस आधार पर हुआ फैसला
प्रतियोगिता के दौरान 13 फरवरी की सुबह – शाम और 14 फरवरी को सुबह, तीन समय के दुग्ध उत्पादन के आधार पर गायों के दूध को मापा गया था। उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ. एमसी तमोरी की ओर से पुरस्कारों की घोषणा की गई, जिसमें शिवपुरी के ग्राम बामौर निवासी मस्तराम रावत की गिर गाय ने 17.897 लीटर दूध देकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, ग्राम बड़ागांव के रहने वाले गोपाल सिंह गुर्जर की साहीवाल गाय ने 17.456 लीटर दूध देकर द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त किया। साथ ही, ग्राम जागती के रहने वाले अशोक सिंह गुर्जर की साहीवाल गाय ने 16.197 लीटर दूध देने के बाद तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, अन्य सात प्रतिभागियों को प्रमाण – पत्र से सम्मानित किया गया।