दो जेठ और देवर रखते हैं गंदी नजर
पीड़ित महिला आभा (बदला हुआ नाम) मुरैना की रहने वाली है जिसकी शादी करीब एक साल पहले 5 मई 2021 को शिवपुरी में हुई थी। आभा ने बताया कि उसके पति के दो बड़े भाई व एक छोटा भाई है और तीनों शराब के आदी हैं जिसके कारण उनकी शादी नहीं हुई है। आभा ने बताया कि जब से उसकी शादी हुई तभी से जेठ व देवर उस पर बुरी नजर रखते हैं। मौका मिलते ही उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं। जब उसने जेठ व देवरों की हरकतों का विरोध किया तो उसे प्रताड़ित करने लगे।
प्यार की खातिर ट्यूशन टीचर के बेटे को खिलाई सल्फास, जेवरात लेकर घर से फरार
पति और सास को बताया तो पीटा
आभा ने बताया कि देवर व दोनों जेठ की हरकतों से परेशान होकर उसने एक दिन हिम्मत जुटाई और पति व सास को तीनों की हरकतों के बारे में बताया। सच जानकर पहले तो पति व सास ने चुप्पी साध ली लेकिन बाद में उल्टे उसके ही साथ मारपीट की। इतना ही नहीं दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। पिता ने लाखों रुपए भी दिए लेकिन फिर भी उनकी भूख नहीं मिटी। आभा ने एसपी से शिकायत करते ये भी बताया कि वो दो महीने की प्रेग्नेंट थी इसी दौरान जब जेठ की अश्लील हरकत का विरोध किया तो उसने पेट पर लात मार दी जिससे गर्भ गिर गया। आभा का ये भी आरोप है कि उसने पूर्व में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।