scriptऊर्जा मंत्री के सामने आदिवासी द्वारा फांसी लगाने की कोशिश, महिला पटवारी पर लगाया आरोप | Tribal man tried to hang himself in front of Energy Minister Pradyuman Singh during Janman Awas Yojana Programont of Energy Minister, woman accused Patwari | Patrika News
शिवपुरी

ऊर्जा मंत्री के सामने आदिवासी द्वारा फांसी लगाने की कोशिश, महिला पटवारी पर लगाया आरोप

Janman Awas Yojana : शिवपुरी में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी जमीन पर कब्ज़े से परेशान एक आदिवासी व्यक्ति ने राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के सामने फांसी लगाने की कोशिश की।

शिवपुरीOct 07, 2024 / 07:30 pm

Akash Dewani

Janman Awas Yojana
Janman Awas Yojana : मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के सामने एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राज्य के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह के सामने आदिवासी समाज के व्यक्ति ने खुद को फांसी लगाने की कोशिश की। व्यक्ति अपनी जमीन पर हुए कथित कब्जे से परेशान था जिसके लिए उसने पटवारी पर आरोप लगाया है। दरअसल ऊर्जा मंत्री शिवपुरी के हातोद पंचायत में जनमन आवास योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे।
यहां देश की पहली जनमन आवास के तहत बनाई गई कॉलोनी का शुभारंभ होना था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनमन कॉलोनी के आवासों में आदिवासियों को गृह प्रवेश कराने वाले थे। केंद्रीय मंत्री से पहले ऊर्जा मंत्री वहां पहुंच गए और लोगों से बातचीत करने लगे। तभी उनके सामने हरगोविंद नाम का एक आदिवासी व्यक्ति हाथ में रस्सी लेकर आ पंहुचा और मंत्री के सामने फांसी लगाने लगा।
यह भी पढ़े – एमपी के बच्चे ने 4 Second में रच दिया इतिहास, इस रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

महिला पटवारी पर लगाया आरोप

शिवपुरी के दादोल पंचायत निवासी हरगोविंद आदिवासी ने ऊर्जा मंत्री के तरफ रस्सी करते हुए अपनी दिक्कत बताई और महिला पटवारी पर पक्षपात का आरोप लगाया। उसने कहा कि आपके पटवारी शिवा पांडेय ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। आदिवासी व्यक्ति ने कहा कि वह इसकी शिकायत तहसील से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक कर चुका है लेकिन उसकी समस्या पर सुनवाई नहीं हुई है और वह थक चुका है। उसने आगे ऊर्जा मंत्री को कहा कि अब वह फांसी लगाकर मरना चाहता है। हालांकि, ऊर्जा मंत्री ने तुरंत आदिवासी व्यक्ति का हाथ पकड़कर उसे रोका और आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का हल जल्द निकला जाएगा। इसके लिए मंत्री ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।
यह भी पढ़े – एमपी में कांग्रेस का अजब-गजब प्रदर्शन, ‘डेंगू बाबा के विशाल भोज’ का किया आयोजन

क्या है पूरा मामला

महिला पटवारी शिवा पान्डेय ने हरगोविंद के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिस जमीन की बात हरगोविंद आदीवासी कर रहा है, वह जमीन उसकी नहीं बल्कि उसके भाई आशुतोष के नाम पर है। महिला पटवारी ने बताया कि हरगोविंद के नाम 3.75 बीघा जमीन का पट्टा है, लेकिन वह करीब 11 बीघा जमीन पर अपना हक़ जमा रहा है। पटवारी ने बताया कि इस 11 बीघा जमीन का सीमांकन भी कर सभी चीज़े स्पष्ट कर दी गई है लेकिन हरगोविंद मानने को तैयार नहीं है।

Hindi News / Shivpuri / ऊर्जा मंत्री के सामने आदिवासी द्वारा फांसी लगाने की कोशिश, महिला पटवारी पर लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो