बदरवास थाना इलाके की श्रीराम कॉलोनी में व्यापारियों के गोदाम हैं। व्यापारियों के गोदाम से अनाज से भरे कट्टे चोरी हो रहे थे। इस क्षेत्र में होने वाली चोरियों में संदेही गोलू परिहार उर्फ घिया को अभी तक 15 से ज्यादा बार चोरी के बाद पकड़ा जा चुका है। गोलू को जब यह पता चला कि, मेरी पहचान श्रीराम कॉलोनी स्थित गोपाल सत्यार्थी के निवास पर लगे कैमरों से हो रही है तो बीती रात उसने वह कैमरा ही चोरी कर लिया, जिसमें उसकी रिकॉर्डिंग हो जाती थी। हालांकि, ये पूरा मामला भी उस सीसीटीवी के डिवाइस में कैद हो गया। जैसे ही गोपाल सत्यार्थी ने सुबह देखा तो उसके कैमरे गायब मिले तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत करायाय़ पुलिस ने कैमरा चोरी होने से पहले की रिकॉर्डिंग चैक की तो उसमें फिर वही गोलू चोर कैद हो गया।
यह भी पढ़ें- दंतेवाड़ा नक्सली हमले के बाद मध्य प्रदेश अलर्ट, गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार को बताया जिम्मेदार
चोर की कर रहे तलाश
मामले को लेकर बदरवास थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि, गोपाल सत्यार्थी और खेमचंद जैन ने लिखित शिकायत करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। उसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे शीघ्र पकड़कर मामला दर्ज कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा जाएगा।