आपको बता दें कि, ये बात सिंधिया ने कुछ दिन पहले शिवपुरी जिले के बदरवास, कोलारस विधानसभा में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही थी। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘कोई मुझे कहेगा कि सड़क पर आ जाओ तो क्या सिंधिया परिवार चुप बैठेगा ?, फिर क्या मैं सड़क पर उतर आया।’
यह भी पढ़ें- Loksabha Elections 2024 : आदिवासी वोट बैंक पर भाजपा की नजर, आखिरी 3 दिनों का मास्टर प्लान तैयार
वायरल हो रहा ये वीडियो
गौरतलब है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सड़क पर उतर आने की बात कही थी। जिसके बाद मध्य प्रदेश के अंदर बड़ा सत्ता परिवर्तन हुआ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थित विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए और मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन गई थी।