पल भर में पानी में खींच ले गई मौत
जानकारी के मुताबिक सीहोर गांव का रहने वाला सुरेश पाल, हर रोज की तरह अपनी भेड़-बकरियों को चराने सिंध नदी किनारे पहुंचा था। यहां उसकी भेड़-बकरियां नदी किनारे पानी पीने पहुंची थी। सुबह करीब 11.30 बजे सुरेश पानी पीने नदी किनारे पहुंचा और जब वो पानी पी रहा था तभी एक मगरमच्छ ने उस पर हमला करके उसे अपने जबड़े में जकड़ लिया और नदी में खींच ले गया। यह घटना पास के खेत में काम कर रहे बलबंत गुर्जर ने देखी। बलवंत ने बताया कि जब मैं अपनी पानी की मोटर को नदी में डाल रहा था, तभी मगरमच्छ ने सुरेश पर हमला कर दिया। सुरेश बचाने की गुहार लगा रहा था, लेकिन कुछ ही मिनट में मगरमच्छ सुरेश को नदी की गहराई में ले गया।
देखें वीडियो-
सुरेश को जबड़े में दबाकर नदी में घूमता रहा मगरमच्छ
स्थनीय ग्रामीणों व परिजनों के सामने मगरमच्छ सुरेश को अपने जबड़े में फंसाकर 2 से ढाई घंटे तक नदी में तैरता रहा। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद सुरेश को मगरमच्छ ने नदी के बीचों बीचों छोड़ दिया। उसके बाद से ही एनडीआरएफ की टीम सुरेश की तलाश नदी में कर रही है।रविवार शाम साढ़े 7 बजे टीम ने रेसक्यू बंद कर दिया तथा अब चरवाहे की तलाश सोमवार सुबह से फिर शुरू होगी।
देखें वीडियो-