जानकारी के मुताबिक राजगढ़ अमोला निवासी मोहन सिंह पाल का 9 साल का बेटा इंशात बैराड़ के ग्राम भौराना में अपनी नानी के निधन के बाद उठावनी में माता-पिता के साथ शामिल होने आया था। घर के पास ही परचला नदी है। बालक इंशात कुछ बच्चों के साथ गुरूवार सुबह खेल रहा था। खेलते-खेलते वह नदी के पास पहुंचा और पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में समा गया। जब तक मामले की सूचना मिलने पर परिजन उसे नदी में से बाहर निकालते, तब तक बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मोहन के एक ही बेटा इंशात था, जिसकी मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में भी मासूम की मौत के चलते शोक छाया हुआ है।