script90 हजार की मोपेड लेने बग्गी, डीजे और क्रेन लेकर पहुंचा चायवाला, 60 हजार खर्च कर दिए, अब लगा भारी जुर्माना | MP Tea seller purchased moped in unique way murari chaiwala madhya pradesh police action | Patrika News
शिवपुरी

90 हजार की मोपेड लेने बग्गी, डीजे और क्रेन लेकर पहुंचा चायवाला, 60 हजार खर्च कर दिए, अब लगा भारी जुर्माना

MP News: नागपुर में डॉली चाय वाले के बाद अब एमपी का मुरारी चाय वाला भी तेजी से वायरल हो रहा है, बेटी के लिए मोपेड खरीदने की खुशी का इन्होंने ऐसा ऐसा जश्न मनाया कि खबरों की दुनिया के साथ पुलिस की नजरों में भी आ गए… जरूर पढ़ें मुरारी चाय वाला की अजब-गजब लेकिन इंट्रेस्टिंग स्टोरी…

शिवपुरीOct 14, 2024 / 11:50 am

Sanjana Kumar

MP News
MP News of Murari Chaiwala: नागपुर में डॉली चाय वाला अपने अनोखे अंदाज के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। उसी की तरह शिवपुरी में मुरारी चाय वाला अनोखे कारनामों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल रविवार (13 October) को अपनी बेटी के लिए 90 हजार रुपए की मोपेड खरीदने के लिए मुरारी चाय वाला शोरूम पहुंचा। उस मोपेड को शोरूम से घर ले जाने के लिए क्रेन, बग्गी व डीजे आदि पर 60 हजार रुपए खर्च कर दिए। चायवाले के इस अनूठे कारनामे को देखने के लिए शोरूम पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग फोटो और वीडियो, रील बनाने लगे।

बेटी को मोपेड दिलाने सड़क से निकाला जुलूस

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मुरारी लाल कुशवाह चाय की दुकान चलाते करते हैं। वे रविवार को बेटी के लिए एक मोपेड लेने शोरूम पहुंचे। क्रेन, बग्गी, डीजे व नाचते हुए लोगों को देख शोरूम स्टाफ चकित रह गया। मुरारी ने 90 हजार की मोपेड खरीदी। उन्होंने 20 हजार डाउन पेमेंट की और 3 हजार की ईएमआइ बनाई।

घर ले जाने खर्च कर दिए 60 हजार रुपए

खास बात यह कि उन्होंने 60 हजार रुपए मोपेड को घर ले जाने में खर्च कर दिए। इस अनोखे कारनामे को लेकर मुरारी से पूछा तो उन्होंने बताया, मैं अपनी बेटी की खुशी के लिए यह सब कर रहा हूं। शोरूम संचालक का कहना है कि उनके यहां वाहन लेने तो कई आते है, लेकिन ऐसी दीवानगी पहली बार देखी है।

डॉली चायवाले की नकल पड़ी भारी, पुलिस ने जब्त किया डीजे, लगाया जुर्माना

मुरारी चाय वाले की इस खुशी के रंग में उस वक्त भंग पड़ गया जब मुरारी शोरूम से डीजे और बग्गी के साथ एसपी कोठी के सामने से निकला। दरअसल पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया और जुर्माना भी लगा दिया। पुलिस के मुताबिक बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने और सड़क परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर ये कार्रवाई की गई। टीआई रोहित दुबे ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। लोगों के बीच चर्चा थी कि डॉली चाय वाले की नकल करना मुरारी चाय वाला को भारी पड़ गया।

Hindi News / Shivpuri / 90 हजार की मोपेड लेने बग्गी, डीजे और क्रेन लेकर पहुंचा चायवाला, 60 हजार खर्च कर दिए, अब लगा भारी जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो