पुलिस को पुलिस कर रही प्रताड़ित
कोलारस पुलिस थाने में पदस्थ राकेश बंजारा ने रविवार शाम करीब 5.30 बजे थाने में कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया। तबीयत बिगने पर साथी पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है। एएसआई बंजारा ने अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोलारस थाने में पूरा लेनदेन का काम तीन हवलदार अवतार सिंह, दिलीप व नरेश करते हैं। दो दिन पहले भी दो मवेशियों से भरे ट्रक इन लोगों ने पकड़े थे और उनमें से एक ट्रक को मौके पर ही पैसे लेकर छोड़ दिया था और दूसरे को वह पुलिस थाने ले आए। इस मामले में टीआई अजय जाट ने उनसे कार्रवाई के लिए बोला, लेकिन उसने उसका कार्यक्षेत्र न होने के कारण कार्रवाई करने से मना कर दिया तो टीआई जाट ने गुस्से में उससे काफी भला-बुरा कहा और उसके खिलाफ पुलिस थाने के रोजनामचा में झूठी रिपोर्ट डाल दी।
टीआई की कर चुका है शिकायत
एएसआई राकेश बंजारा ने ये भी बताया कि पहले भी टीआई अजय जाट उन्हें कई बार प्रताड़ित कर चुके हैं। जिसकी शिकायत उसने दो बार एसडीओपी कोलारस विजय यादव से की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब टीआई की प्रताड़ना सहन नहीं हुई तो जहर खा लिया। इधर मामले की सूचना पर एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी विजय यादव कोलारस अस्पताल पहुंचे और एएसआई की हालत देखी और उसे जिला अस्पताल रेफर करवाया। एसपी अमन राठौड़ ने बताया कि कोलारस थाने के एक एएसआई ने कोई जहरीला पदार्थ गटका है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं है। मामले की जांच के लिए मैंने मौके पर एएसपी को भेजा है। जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी।