scriptनये जिला अध्यक्ष के स्वागत में हर्ष फायरिंग, खुश हुए भाजपा नेता ने थपथपाई युवक की पीठ, Watch Video | Harsh Firing in celebration to welcome the new district president Jaswant Jatav video viral | Patrika News
शिवपुरी

नये जिला अध्यक्ष के स्वागत में हर्ष फायरिंग, खुश हुए भाजपा नेता ने थपथपाई युवक की पीठ, Watch Video

Harsh Firing Shivpuri: भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव के स्वागत के दौरान एक युवक ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस, आरोपी की तलाश शुरू…

शिवपुरीJan 21, 2025 / 04:26 pm

Sanjana Kumar

shivpuri news

Shivpuri Harsh Firing Case: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर झांसी से करैरा के दौरे पर थे नये जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव

Harsh Firing Shivpuri: भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव के स्वागत के दौरान एक युवक ने हर्ष फायर कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना रविवार की बताई जा रही है, जब जाटव दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात के बाद झांसी से करैरा के दौरे पर थे।

काफिले के पास युवक ने किया हर्ष फायर

जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव का काफिला जब दिनारा से गुजर रहा था, उसी समय काफिले के पास खड़े एक युवक ने हवाई फायर कर दिया। इसके बाद जिला अध्यक्ष जाटव ने उसे पास बुलाया और पीठ थपथपाई।

हर्ष फायरिंग कानून की जरूरी बातें

-हर्ष फायरिंग करने पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 (9) के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

-इसके अलावा, इस मामले में धारा 304 भाग 2 आईपीसी भी लागू हो सकती है।
आर्म्स एक्ट की धारा 25 (9) के तहत कार्रवाई की जा सकती है अगर

-कोई व्यक्ति उतावलेपन या उपेक्षापूर्ण तरीके से आग्नेयास्त्र का इस्तेमाल करता है

-कोई व्यक्ति जश्न मनाने के लिए गोलीबारी करता है

-इससे मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में पड़ जाए

-इस मामले में दो साल तक की जेल या एक लाख रुपए तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं

-हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए, जिला प्रशासन धारा 144 के तहत आदेश जारी कर सकता है

-इस आदेश के तहत, कार्यक्रम स्थल पर हथियार ले जाने पर रोक लगाई जा सकती है

आरोपी युवक की पहचान की जा रही है

आरोपी युवक की पहचान की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

संजीव मुले, एएसपी

Hindi News / Shivpuri / नये जिला अध्यक्ष के स्वागत में हर्ष फायरिंग, खुश हुए भाजपा नेता ने थपथपाई युवक की पीठ, Watch Video

ट्रेंडिंग वीडियो