scriptदो दोस्तों को एक ही महिला से था प्रेम, 4 दिन बाद लापता दोस्त की मिली लाश | Love affair with woman and due to loan murdered friend in badarwas | Patrika News
शिवपुरी

दो दोस्तों को एक ही महिला से था प्रेम, 4 दिन बाद लापता दोस्त की मिली लाश

– 4 दिन से लापता युवक की नदी किनारे मिली लाश- आरोपी दोस्त की निशानदेही पर बरामद किया शव- गेहूं की टंकी में छिपा बैठा था कातिल दोस्त- महिला से प्रेम प्रसंग और उधारी के कारण हत्या

शिवपुरीDec 19, 2022 / 06:53 pm

Faiz

News

दो दोस्तों को एक ही महिला से था प्रेम, 4 दिन बाद लापता दोस्त की मिली लाश

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र के इंदार थाना इलाके में सोमवार को पुलिस ने पांच दिनों से लापता युवक की लाश इंदार गांव क्षेत्र से बहने वाली सिंध नदी के किनारे से बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि, मृतक के सिर में गोली लगी थी। इसके बाद हत्या के एंगल पर जांच करते हुए पुलिस ने मृतक के आरोपी दोस्त को भी गिरफ्तार भी कर लिया है।

जानकारी के अनुसार इंदार गांव का रहने वाला 35 वर्षीय राकेश रघुवंशी 13 दिसंबर की रात से लापता हो गया था। पुलिस समेत परिजन अचानक से लापता हुए राकेश की तलाश में जुटे हुए थे। इसी कड़ी में सोमवार को राकेश की लाश पुलिस ने सिंध नदी किनारे से बरामद हुई। वहीं, पुलिस ने हत्या की गुत्ती सुलझाते हुए बताया कि, राकेश की उसी के दोस्त ने गोली मारकर हत्या की थी। साथ उसके शव को नदी किनारे पानी में पत्थरों से दवा दिया था। पुलिस हत्या करने वाले मृतक राकेश के दोस्त भैया चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में कल से मोबाइल पूरी तरह बैन, 10 हजार मोबाइल लॉकर तैयार, भक्तों को मिलेगा बारकोड


गांव की एक महिला से था दोनों दोस्तों का प्रेम प्रसंग

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gg2o9

जानकारी के अनुसार, राकेश रघुवंशी और उसके दोस्त भैया चौहान के बीच गहरी दोस्ती थी। कुछ समय पहले दोनों ही दोस्तों को गांव की रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग था। लंबे समय तक दोनों दोस्तों ने एक – दूसरे को ये बात नहीं बताई थी, लेकिन जब इस बात का पता भैया चौहान को लगा तो भैया चौहान ने अपने दोस्त राकेश की हत्या की साजिश रचते हुए उसको मौत की नींद सुला दिया।


दोस्त से लिया था कर्जा

हत्या की एक ओर वजह निकलकर सामने आई है। जानकारी के अनुसार भैया चौहान ने अपने दोस्त राकेश रघुवंशी से पैसे उधार लिए थे, जिन्हें वो लौटा नहीं पा रहा था। राकेश लगातार पैसों की मांग कर रहा था। संभवतः भैया चौहान पैसे लौटाने की जगह अपने दोस्त राकेश को रास्ते से हटाना मुनासिब समझा और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों कि माने तो भैया चौहान ने राकेश को जादू – टोने से पैसे पनपाने की बात कही थी। भैया चौहान राकेश को अपने साथ अशोकनगर में किसी जादू टोना करने वाले तांत्रिक के पास भी लेकर गया था, जहां तांत्रिक के द्वारा दोनों को रात के अंधेरे तांत्रिक विद्या की पूजा करने के लिए कहा गया था। 13 दिसंबर की रात भैया चौहान ने अपने दोस्त राकेश को गांव के बाहर नदी किनारे पूजा करने के लिए बुलाया था। इसी दौरान भैया चौहान ने अपने दोस्त राकेश की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद भैया चौहान राकेश के शव को नदी किनारे पत्थरों से दबाकर मौके से भाग निकला था।


गेंहू की टंकी में छिपा बैठा था आरोपी

राकेश के लापता हो जाने के बाद राकेश के दोस्त भैया चौहान का भी कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। पुलिस लगातार भैया चौहान की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को सुराग लगा था। आज कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने जब आरोपी भैया चौहान के घर पर गहनता से तलाशी ली तो भैया चौहान गेहूं रखने वाली टंकी में छुपा बैठा मिला। आरोपी के हाथ में पिस्टल भी थी। पुलिस ने आरोपी भैया चौहान से जब पकड़कर पूछताछ की तो भैया चौहान ने सारा राज एसडीओपी के सामने उगल दिया। भैया चौहान ने अपने दोस्त राकेश की गोली मारकर हत्या करना कबूल कर ली। पुलिस ने भैया चौहान की निशानदेही पर सिंध नदी के किनारे से राकेश रघुवंशी का शव बरामद किया है। पुलिस ने राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी भैया चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Shivpuri / दो दोस्तों को एक ही महिला से था प्रेम, 4 दिन बाद लापता दोस्त की मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो