ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार के तीन कारण, मोदी, यादव और रघुवंशी…
यादव का कहना है, मैं तो संगठन के बनाए रूट चार्ट पर चलता हूं। उनका 10 जून को पिछोर जाने और 11 जून को शिवपुरी आने का कार्यक्रम है। शिवपुरी में सिंधिया की चल रही बैठक को लेकर कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता और नेता कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। हालांकि अभी इस बैठक को लेकर ङ्क्षसधिया की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार के तीन कारण, मोदी, यादव और रघुवंशी…
कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे सिंधियासिंधिया की रिजर्व मानी जाने वाली गुना-शिवपुरी सीट से पहली बार मिली हार के बाद सिंधिया का इतने दिन तक शिवपुरी नहीं आना चर्चा का कारण बना रहा। इससे पहले भी दो बार आने का कार्यक्रम बना, लेकिन अपरिहार्य कारणों से दौरा रद्द कर दिया गया। तीसरी बार बना कार्यक्रम सफल रहा।
गर्भवती प्रेमिका शादी के लिए मंदिर में बैठी रही, प्रेमी 5 मिनट बोलकर हुआ चंपत
“पिछले दौरे तो दूसरे किन्हीं कारणों से रद्द हो गए थे। हमें तो निर्देश दिया था कि रिजल्ट की शीट तैयार करें, वो हमने कर ली। पद से इस्तीफा देने की तो किसी ने कोई चर्चा नहीं की, पद तो नेता ही देता है और जब वे ही हार गए तो पद के क्या मायने हैं।”
बैजनाथ सिंह यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष