scriptपूर्व विधायक के बेटे को जाल में फंसा लो, एक झटके में 50 लाख मिलेंगे, ऑडियो वायरल | HoneyTrap Gang Audio Viral Target To Take Rs 50 Lakh From EX MLA Son and businessman son | Patrika News
शिवपुरी

पूर्व विधायक के बेटे को जाल में फंसा लो, एक झटके में 50 लाख मिलेंगे, ऑडियो वायरल

Audio Viral: एक युवक और महिला के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल, व्यापारी के साथ ही पूर्व विधायक के बेटे को भी फंसाने की साजिश रची जा रही..।

शिवपुरीSep 05, 2024 / 05:21 pm

Shailendra Sharma

HoneyTrap Gang Audio Viral
Audio Viral: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में हनीट्रैप गैंग सक्रिय है जो टारगेट पर व्यापारी के बेटे के बाद पूर्व विधायक का बेटा भी था। पूर्व विधायक के बेटे को हनीट्रेप में फंसाने की साजिश का पता उस वक्त चला जब एक महिला और पुरुष के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ऑडियो से हड़कंप मच गया और जब ये बात पूर्व विधायक तक पहुंची तो वो खुद एसपी के पास पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल ऑडियो सुनें-

पूर्व विधायक और व्यापारी का बेटा था टारगेट

वायरल ऑडियो में जो बातचीत सुनाई पड़ रही है उसमें ये बात साफ साफ सुनाई दे रही है कि फोन करने वाला शख्स महिला से कह रहा है कि किसी को फंसाना ही है तो बड़े आदमी को फंसाओ जिससे कम से कम एक बार में 50 लाख रूपए मिलें। शख्स महिला को शिवपुरी के करैरा से पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के बेटे को हनीट्रैप में फंसाने की बात कह रहा और फिर व्यापारी के बेटे को भी फंसाने को कहता है। शख्स महिला से कहता है कि दोनों में से किसी को भी फंसा लिया तो कम से कम 50 लाख तो एक झटके में मिल जाएंगे। ऑडियो में जो शख्स साजिश रच रहा है उसका नाम राधेलाल रावत है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें

एमपी में गर्लफ्रेंड के घर में प्रेमी की हत्या, बीवी-बच्चों को घर पर सोता छोड़ गया था

shivpuri honey trap accussed


व्यापारी के बेटे को फंसाकर मांगे 20 लाख रूपए

बता दें कि शिवपुरी के ही नरवर पुलिस थाने में बीते मंगलवार की रात फरियादी भरत कुमार जैन की रिपोर्ट पर आरोपी राधेलाल रावत एवं रविंद्र रावत निवासी केरुआ मगरौनी नरवर व मगरौनी की ही रहने वाली दो महिलाओं के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया गया था। फरियादी भरत जैन ने बताया था कि उनके बेटे प्रदीप जैन को महिला व राधेलाल नाम का शख्स फोन कर कई दिनों से परेशान कर रहे थे और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उससे 1 लाख रूपए भी वसूल लिए हैं इतना ही नहीं आरोपी अब 20 लाख रूपए की मांग कर रहे हैं। जब पैसे देने से मना किया तो 29 अगस्त को महिला ने बेटे प्रदीप जैन के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया है।

यह भी पढ़ें

Pandit Dhirendra Shastri: पूरी रात नाक पर बाम लगाते रहे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, खुद सुनाया पूरा किस्सा



पत्रिका के खुलासे के बाद सक्रिय हुई पुलिस

शिवपुरी जिले में सक्रिय हनीट्रैप गैंग की खबर को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था और 2 सितंबर के अंक में करैरा विस में ब्लैकमेलिंग, व्यापारी से शुरू होकर पूर्व विधायक तक पहुंची, शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। चूंकि खबर में वो मामले भी उजागर किए थे, जिसमें पुलिस की जानकारी में होने के बाद भी लाखों का लेनदेन हो गया था। उक्त प्रकाशित की खबर की चर्चा न केवल करैरा क्षेत्र में रही, बल्कि पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर, पत्रिका में प्रकाशित खबर को बताते हुए ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसका परिणाम यह हुआ कि पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली गैंग पर प्रकरण दर्ज कर लिया और अब राधेलाल रावत नाम एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

Hindi News / Shivpuri / पूर्व विधायक के बेटे को जाल में फंसा लो, एक झटके में 50 लाख मिलेंगे, ऑडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो