scriptPython Attack : स्नेक कैचर पर अजगर ने किया अटैक, देखें वीडियो | Giant python attacks snake catcher several times during rescue, watch | Patrika News
शिवपुरी

Python Attack : स्नेक कैचर पर अजगर ने किया अटैक, देखें वीडियो

Python Attack धान के खेत में छिपकर बैठा था 12 फीट का अजगर..अजगर को देख डर कर भागे खेत में काम कर रहे मजदूर…स्नेक कैचर पकड़ने पहुंचा तो उस पर भी बार-बार अटैक करने की कोशिश की….

शिवपुरीJul 21, 2023 / 08:04 pm

Shailendra Sharma

giant_python.jpg

Python Attack शिवपुरी के नरवर थाना इलाके के भीमपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक धान के खेत में विशाल अजगर (giant python) दिखाई दिया। खेत में काम कर रहे मजदूर अजगर को देखकर इस कदर डर गए कि खेत से भागकर दूर खड़े हो गए। इसी बीच खेत मालिक ने स्नेक कैचर (snake catcher) को सूचना दी जिसके बाद स्नेक कैचर मौके पर पहुंचा और अजगर को बमुश्किल पकड़ा। अजगर की लंबाई करीब 12 फीट थी जिसने कई बार स्नेक कैचर पर अटैक (attack) करने की भी कोशिश की।

 

स्नैक कैचर पर अजगर का अटैक
धान के खेत में विशालकाय अजगर दिखते ही खेत मालिक अर्जुन सिंह रावत ने स्नेक कैचर सलमान पठान को सूचना दी। सलमान पठान खेत पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू शुरु किया। स्नेक कैचर सलमान ने जैसे ही अजगर की पूंछ पकड़ी तो अजगर ने एक दो बार नहीं बल्कि कई बार स्नेक कैचर सलमान पर अटैक करने की कोशिश की। वो कई बार सलमान की तरफ लपका लेकिन सतर्क सलमान ने अजगर के हमलों को नाकामयाब कर दिया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्नेक कैचर सलमान ने अजगर को पकड़ लिया।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8morpc

आसानी से बकरी को बना सकता है शिकार
स्नेक कैचर सलमान पठान ने बताया कि जो अजगर धान के खेत से पकड़ा है उसकी लंबाई करीब 12 फीट है। 12 फीट का ये विशालकाय अजगर किसी बकरी या फिर गाय के बछड़े को आसानी से अपना शिकार बना सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि अजगर का मुंह भले ही देखने में छोटा दिखता है लेकिन शिकार को निगलते वक्त अजगर का मुंह रबड़ की तरह तनते हुए बड़ा हो जाता है। सलमान अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गए हैं और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ देंगे।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8morpc

Hindi News / Shivpuri / Python Attack : स्नेक कैचर पर अजगर ने किया अटैक, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो