scriptनौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी, इन सैकड़ों पदों पर 20 फरवरी से होगी भर्ती | employment news Security Constable and Supervisor Recruitment Camp 20 21 22 23 february | Patrika News
शिवपुरी

नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी, इन सैकड़ों पदों पर 20 फरवरी से होगी भर्ती

भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली और भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के सहयोग से एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में की जाएंगी सैकड़ों पदों पर भर्ती…

शिवपुरीFeb 15, 2024 / 10:02 am

Sanjana Kumar

employment_news_security_constable_and_supervisor_recruitment_camp_start.jpg

सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर भर्ती कैंप 20 से शिवपुरीञ्चपत्रिका. भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के सहयोग से एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में शिवपुरी जिले के 340 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 20 फरवरी को जनपद पंचायत कोलारस और बदरवास, 21 फरवरी को जनपद पंचायत नरवर और पोहरी, 22 फरवरी को जनपद पंचायत पिछोर और खनियाधाना एवं 23 फरवरी को जनपद पंचायत करैरा तथा रोजगार कार्यालय शिवपुरी में भर्ती कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक किया जाएगा।

Hindi News / Shivpuri / नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी, इन सैकड़ों पदों पर 20 फरवरी से होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो