दिनारा के थनरा निवासी किसान सागर (28) पुत्र कालीचरण शर्मा ने आवेदन में बताया कि मैं 29 जनवरी को करैरा के मुंगावली तिराहे पर खड़ा था। तभी कार में धर्मेन्द्र यादव, आकाश यादव, सौरभ यादव और ब्रजेन्द्र यादव आए। पुराने विवाद को लेकर मुझे कार में जबरन बिठाया और ग्राम करोठा में आकाश यादव की बर्फ की फैट्री पर ले गए। यहां 4 घंटे तक मुझे बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट की और मुंह पर पेशाब किया, पैर भी छुलवाए। पीडि़त ने बताया कि रात 2 बजे मुझे मुंगावली तिराहे पर फेंककर चले गए। सागर ने बताया कि घटना के बाद थाने पहुंचा, तो साधारण धाराओं में केस दर्ज कर चलता कर दिया।
पीडि़त ने आवेदन और अपहरण का वीडियो दिया है। बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट करने या मुंह पर पेशाब करने का कोई वीडियो नहीं आया है। केस दर्ज है। टीआई से बोल दिया है कि पीडि़त के बयान लेकर जो भी धाराएं लगती है, उसी हिसाब से कार्रवाई करें।
– रघुवंश सिंह भदौरिया, एसपी, शिवपुरी