scriptआधार कार्ड लेकर पुलिस के पास पहुंचा प्रेमी जोड़ा, बोला- सर प्लीज हमारी शादी करा दो | couple reached police with them aadhar said sir please get us married | Patrika News
शिवपुरी

आधार कार्ड लेकर पुलिस के पास पहुंचा प्रेमी जोड़ा, बोला- सर प्लीज हमारी शादी करा दो

एसपी ऑफिस में पिछले दिनों एक ऐसा मामला साने आया, जिसने वहां मौजूद हर एक शख्स को हैरान कर दिया।

शिवपुरीMar 01, 2022 / 01:21 pm

Faiz

News

आधार कार्ड लेकर पुलिस के पास पहुंचा प्रेमी जोड़ा, बोला- सर प्लीज हमारी शादी करा दो

शिवपुरी. वैसे तो पुलिस थानों में अलग अलग तरह के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश के शिवपुरी एसपी ऑफिस में पिछले दिनों एक ऐसा मामला साने आया, जिसने वहां मौजूद हर एक शख्स को हैरान कर दिया। दरअसल, मुरैना से भागकर आया एक प्रेमी जोड़ा एसपी ऑफिस पहुंचा और पुलिस के सामने आधार कार्ड रखकर उन्होंने कहा कि, सर प्लीज हमारी शादी करा दो। प्रेमी जोड़े की इस बात को एसपी ऑफिस में मौजूद सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए।

प्रेमी जोड़े की बात सुनने के बाद पुलिस ने दोनों के परिवार को बुलाया। इसपर युवती के परिजन ने कहा कि, अभी लड़की नाबालिग है, जिसके चलते उसकी अभी शादी नहीं करा सकते। इसके बाद वहां हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया और आखिरकार दोनों परिवारों को शपथपत्र पर सहमति देनी पड़ी कि, जब भी युवती बालिग होगी, उन्हें प्रेमी जोड़े की शादी करानी होगी। इसके साथ ही, ये भी तय हुआ कि, जब तक उन दोनों की शादी नहीं होती, उन्हें फोन पर बातचीत करने से कोई नहीं रोकेगा।


बताया जाता है कि मुरैना जिले के ग्राम सुमावली निवासी रईस की बेटी का शिवपुरी के लालमाटी निवासी मंसूर के बेटे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते प्रेमी जोड़ा शुक्रवार की रात को भागकर शिवपुरी आ गया। दोनों शनिवार की शाम शिवपुरी में एसपी ऑफिस पहुंचे, यहां उन्होंने न सिर्फ अपनी शादी की गुहार लगाई, बल्कि दोनों को पुलिस सुरक्षा देने की भी मांग की। दोनों ने पुलिस के सामने खुद के वयस्क होने के सबूत पैश करते हुए अपने आधार कार्ड भी दिखाए।

दोनों की बात सुनने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाया और शादी न कराने का कारण पूछा। इसपर युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि, उनकी बेटी अभी वयस्क नहीं है। कानूनी तौर पर व्यस्क होने में अभी तीन महीने शेष हैं। इसलिए वो तुरंत शादी का फैसला नहीं ले सकते। युवती के पिता के मूंह से ये बात सुनने के बाद वहां हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। काफी देर तक दोनों पक्षों में तर्क-वितर्क चलने के बाद आखिरकार दोनों परिवार शादी के लिए सेहमत हो गए। इस बात को प्रमाणित करने के लिए प्रेमी युगल से शपथ पत्र पर दोनों पक्षों की सेहमति दर्ज कराई, जिसमें प्रेमी युगल की अपनी शर्तें थी। हर एक पहलू पर सेहमति बनने के बाद परिजन और प्रेमी युगल अपने अपने घर लौट गए।


शादी होने तक फोन पर बात करने की दी गई छूट

दोनों परिवारों की तरफ से दिए गए शपथ पत्र में प्रेमी युगल को बात करने की छूट दी गई। इसके बाद युवक के परिजन की ओर से युवती को नया मोबाइल फोन दिया गया। मोबाइल मिलने के बाद युवती भी पिता के साथ अपने घर लौट गई। युवती के पिता ने जब सुरक्षा की गुहार लगाई तो कोतवाली पुलिस उन्हें कोतवाली थाना सीमा से बाहर तक सुरक्षित छोड़ कर भी आई। शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव का कहना है कि, काफी देर हाईवेल्टेज ड्रामा चलने के बाद दोनों परिवारों में प्रेमी युगल की शादी पर सेहमति बन गई है।

 

ये है बाबा महादेव का चमत्कारी मंदिर, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88b6b1

Hindi News / Shivpuri / आधार कार्ड लेकर पुलिस के पास पहुंचा प्रेमी जोड़ा, बोला- सर प्लीज हमारी शादी करा दो

ट्रेंडिंग वीडियो