घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही हादसे में घायलों को सिवपुकी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। वहीं, मृतकों का पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। हालांकि, हादसे के कुछ घायलों की हालत अधिक बिगड़ने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। वाहन सवार सभी लोग गिरिराज जी की परिक्रमा पूरी करके शिवपुरी वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें- बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साई भीड़ ने बस में लगा दी आग
हादसे की भीषणता बता रहा वीडियो
जानकारी के मुताबिक, मनियर निवासी राठौर परिवार के लोग 2 दिन पहले गिरिराज जी की परिक्रमा करने मथुरा वृदांवन गए था। बीती रात सभी बुलेरो वाहन से अपने घर शिवपुरी आ रहे थे। तभी गुरुवार सुबह सतनवाड़ा थाना अंतर्गत ख़ूबत घाटी के पास फोरलेन पर ओवरटेक करते समय वाहन एक ट्रक से पीछे से जा भिड़ा। घटना में वाहन सवार लोगों में से अनुराज राठौर 16 साल, शांति राठौर 65 साल ओर परमानंद राठौर 35 साल निवासी मनियर की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।