छोटी बहन की शादी में हुई थी मुलाकात
26 साल की नंदनी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसकी शादी 6 साल पहले करेरा में हुई थी लेकिन पति और ससुरालवाले उसे शादी के बाद से ही प्रताड़ित करते थे। बाद में एक बेटा भी हुआ लेकिन तब भी ससुरालवालों के सितम कम नहीं हुए और रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर वो मायके में आकर रहने लगी। बेटा पति के साथ ही रहता है। नंदनी ने बताया कि 10 मार्च 2021 को छोटी बहन की शादी थी जिसमें उसकी मुलाकात छोटी बहन के जेठ के साथ हुई और मुलाकात दोस्ती में बदल गई ।
‘अपनों’ की हैवानियत का शिकार हुई महिला, जेठ ने साढ़ू के साथ मिलकर किया गैंगरेप
3 महीने तक अपने घर में रखा
नंदनी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि छोटी बहन की शादी के 10 दिन बाद ही उसे छोटी बहन के घर जाने का मौका मिला। वो अपने परिवार के साथ छोटी बहन की ससुराल में एक शादी में शामिल होने के लिए पहुंची। जहां फिर से छोटी बहन के जेठ से मुलाकात हुई। वहीं दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और प्रेमी ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। प्रेमी ने उसे अपने घर पर तीन महीने तक रोके रखा और कई बार संबंध बनाए। नंदनी ने बताया कि जब वो गर्भवती हुई तो उसने प्रेमी से घरवालों से रिश्ते की बात करने के लिए कहा तो प्रेमी ने बात करने का कहकर उसे वापस घर भेज दिया। अब जब वो 9 महीने की गर्भवती हो गई है तो प्रेमी शादी से इंकार कर रहा है और बच्चे को भी गिराने का दबाव बना रहा है।